Ghaziabad News: गाजियाबाद से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) की वैभव खंड स्थित साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी (Saya Gold Avenue Society) इन दिनों खूब चर्चा में है। दरअसल, इस सोसाइटी की गिनती जिले की टॉप क्लास की सोसायटी में होती है। इसी वजह से यहां पर निवासियों से महीने के हजारों रुपये मेंटेनेंस के नाम पर भी जमा कराए जाते हैं। लेकिन इसके बाद भी भीषण गर्मी में सोसाइटी निवासियों के पास पीने के लिए पानी नहीं है। फिलहाल, सोसाइटी वालों के नलों से सीवर का पानी निकल रहा है। एक के बाद एक कई लोग बीमार होने लगे, तब इस बात पर लोगों ने प्रदर्शन कर दिया।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad क्रॉसिंग रिपब्लिक के लोगों के लिए परेशान करने वाली ख़बर
सोसाइटी में गाजियाबाद की स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम अलग-अलग टैंक का लगातार सैंपल ले रही है। निवासियों की सुरक्षा के लिए हेल्थ कैंप (Health Camp) भी लगाए जा रहे हैं। इसमें निवासियों को प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है। 9 मई तक सोसाइटी के कुल 1,085 लोगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्या पाई गई, जिसमें 180 मरीज जांच शिविर में पहुंचने के बाद अपनी समस्या के बारे में जानें और 13 मरीजों को अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ा।
आवाज उठाने पर डराता है बाउंसर
इसी सोसायटी में रहने वाले जी.एस राठौर बताते हैं कि सोसाइटी में जो गंदा पानी मिल रहा है, यह पूरी तरीके से बिल्डर की नाकामयाबी है। प्रीमियम सोसाइटी होने के बाद भी हमें कोई बेहतर सुविधा नहीं मिल रही है। अगर कोई व्यक्ति आवाज उठाने की कोशिश करता है तो सोसाइटी में बाउंसर बुलाकर उसे रोकने की कोशिश बिल्डर के द्वारा की जाती है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: अजनारा होम्स की ख़बर आपको इमोशनल कर देगी
सोसाइटी में रहने वाली रेनू ने कहा कि पानी बिल्कुल भी साफ नहीं है। हर एक परिवार में कोई न कोई बीमार है। गर्मियों में एक हफ्ते से हमें साफ पानी नहीं मिल रहा है। अब ऐसे में समस्या और बढ़ती जा रही है। सोसाइटी में रहने वाले प्रकाश ने बताया कि लगातार 5- 6 दिनों से निवासियों को विभिन्न प्रकार की समस्या हो रही थी। लेकिन जब यह बात ग्रुप पर डिस्कस की गई तब पता लगा कि यह प्रॉब्लम काफी लोगों को झेलनी पड़ रही है। फिर लोगों ने बिल्डर से बात की तब पता लगा कि पानी के दूषित होने के कारण यह सब हो रहा है।
जानिए बिल्डर का क्या है पक्ष
सोसाइटी के बिल्डर विकास भसीन ने लोगों के साथ मिलकर बैठक की है, जिसमें बिल्डर ने सभी टॉवर में बोतल बंद पानी रखवाने और खराब आरओ सिस्टम को ठीक करने का वादा किया। मेंटेनेंस टीम और बिल्डर के समझाने के बाद लोगों में थोड़ी सी राहत है। बाउंसर के द्वारा धमकाने के सवाल पर बिल्डर ने चुप्पी साधी हुई है।
WHO तक पहुंचा मामला
साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में दूषित पानी पीकर बीमार हुए लोगों का मामला विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) तक पहुंच गया है। WHO के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक सोसायटी क निरीक्षण किए। उन्होंने सोसाइटी में पानी पीने से बीमार हुए सभी लोगों से मिलकर रिपोर्ट तैयार किया है।