ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरेटक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) में आज फ्लैट बायर्स और मैनेजमेंट के बीच बड़ी मीटिंग हुई। जिसमें बिजली, पानी, सुरक्षा, एसटीपी समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। स्थानीय निवासियों के मुताबिक हैरान करने वाली बात ये कि मैनेजमेंट ने फंड की कमी का रोना एक बार फिर रो दिया।
ये भी पढ़ें: केदारनाथ के रहस्यमयी शिवलिंग का वीडियो
ख़बरीमीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक सुपरटेक इकोविलेज-1 के जीएम नीतीश अरोड़ा ने मीटिंग में कहा कि उनके खाते में सिर्फ 4 लाख रुपए बचे हैं। जुलाई फर्स्ट वीक तक 1600 करोड़ रुपए आने हैं। जिसके फिलहाल जुलाई थर्ड वीक यानी तीसरे हफ्ते तक आने की संभावना है। फंड आते ही बचे हुए काम तेजी से निबटा लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: नोएडा में यहां बनेगा Zoo पार्क, 4D थीम पर होंगे जानवर
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक फंड नहीं आ जाता तब तक बुनियादी चीजें जैसे एसटीपी साइट पर मौजूद गंदगी, कबाड़, गंदा पानी तो साफ-सफाई तो ही सकती है। ताकि बारिश के दिनों में सांप, और महामारी से बचा जा सके।
वहीं आंदोलन समिति का कहना है कि सोसायटी की बेहतरी के लिए बनाई गई कमेटी हर तीन महीने बाद अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ रीव्यू मीटिंग करेगी। जिसमें सुपरटेक इकोविलेज-1 के विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
आपको बता दें कि सुपरटेक इकोविलेज-1 में कुल 7932 फ्लैट हैं जिसमें से 5240 फ्लैट का पजेशन दिया जा चुका है। अभी भी करीब 2700 फ्लैट ऐसे हैं जिनका पजेशन दिया जाना है। जाहिर है..रजिस्ट्री, पजेसन, बिजली, पानी, पार्किंग, सुरक्षा को लेकर अगर यहां के लोग फिक्रमंद हैं तो उनका सवाल भी वाजिब है।