रियल एस्टेट की जानी मानी कंपनी सुपरटेक लिमिटेड(Supertech Limited) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कल यानि 10 अप्रैल को सेक्टर-93-ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट में बने ट्विन टावर (Twin Tower) को पूरी पूरी तरह से ढहाने से पहले एक टेस्ट ब्लास्ट किया जाएगा।
एडिफिस एजेंसी इस ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को गिराएगी। इसके लिए इस एजेंसी ने वहां के आस-पास के आम लोगों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी कर दी है। रविवार दोपहर करीब ढाई बजे किए जाने वाले ब्लास्ट की वजह से ट्विन टावर के सामने की दो सड़कें बंद रहेंगी।
जानकारी के मुताबिक एमराल्ड कोर्ट परिसर में टावर संख्या 16 ‘सियान’ व टावर संख्या 17 ‘एपेक्स’ मौजूद हैं और ‘एपेक्स’ टावर में ही टेस्ट ब्लास्ट होना है। 5 पिलर में टेस्ट ब्लास्ट होगा और दोपहर दो बजे से पहले ही संबंधित पिलर में विस्फोटक लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। टेस्ट ब्लास्ट में 5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा। बिल्डिंग गिराने में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक पलवल से नोएडा पहुंचेगा।
ब्लास्ट से पहले गूंजेगा सायरन
ट्विन टावर में ब्लास्ट से पहले कंपनी की तरफ से सायरन बजाया जाएगा ताकि आस-पास के लोग अलर्ट हो सकें। 10 अप्रैल को सायरन के बाद घरों से किसी को निकलने की इजाजत नहीं होगी।
इसके साथ ही कुछ घंटों का रूट डाइवर्जन भी रहेगा। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एक्सप्रेस-वे बंद रखा जाएगा। कंपनी ने इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस को भी जानकारी दी है।
READ;- Greater Noida west news, Noida Extension news, khabrimedia, supertech Twin Tower Demolish