दिल्ली-एनसीआर के बड़े रियल एस्टेट ग्रुप में से एक सुपरटेक ग्रुप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। खबरों के मुताबिक CBI ने सुपरटेक के हेड ऑफिस पर छापेमारी कर तमाम रिकॉर्ड जब्त किए हैं। सोमवार से बुधवार तक चली गोपनीय कार्रवाई में 20 अधिकारियों की टीम शामिल रही। आपको बता दें कुछ दिन पहले सुपरटेक ग्रुप की एक कंपनी को दिवालिया घोषित करने की शुरू हुई थी। अब सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआईओ) ने भी जांच शुरू कर दी है।
बिल्डर दिवालिया हो जाए तो क्या करें?
सुपरटेक के करीब 25 हजार घर खरीदार अपने घर का कब्जा मिलने का इंतजार कर रहे हैं। ग्राहक अपना क्लेम लेने के लिए दावा फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए जितनी राशि बिल्डर को दी गई है वह डिटेल भरें। कंपनी अगर दिवालिया हुई और प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ तो रकम वापसी की मांग की जा सकती है। हालांकि, यह कंपनी की रीस्ट्रक्चरिंग पूरी होने तक संभव नहीं है। पैसों की रिकवरी की प्रक्रिया रिवाइवल प्लान फेल होने पर ही हो सकती है। खरीदार अथॉरिटी पर रिकवरी के लिए दबाव बना सकते हैं या ग्राहक घर बनवाने की मांग भी रख सकते हैं। घर खरीदारों को इंसाफ मिले, यह संबंधित अथॉरिटी की जिम्मेदारी है।
सुपरटेक के घर खरीदार क्या करें ?
जिनके फ्लैट का कब्जा मिल गया है पर रजिस्ट्री नहीं हुई है। उन सभी लोगों को अपने फ्लैट का क्लेम भरना है। क्लेम करने के संदर्भ में ये दस्तावेज बेहद महत्वपूर्ण है
1) बिल्डर बायर एग्रीमेंट
2) अलॉटमेंट लेटर
3) अकाउंट स्टेटमेंट कंपनी का
4) बैंक स्टेटमेंट
5) पेमेंट रिसिप्ट
6) पोजेशन लेटर
7) इसके अलावा कोई और प्रूफ हो
सुपरटेक मामले में इन्हें नियुक्त किया गया IRP ?
किसी कंपनी के दिवालिया होने का मतलब उसकी बर्बादी नहीं है। दिवालिएपन के लिए आवेदन करते ही सरकार उस कंपनी में एक अधिकारी बिठा देती है जो उसके कामकाज की निगरानी करता है और उसे समय से पूरा कराने की कोशिश करता है। सुपरटेक के मामले में एनसीएलटी ने हितेश गोयल को दिवाला समाधान पेशेवर (IRP) नियुक्त किया है।
सुपरटेक पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का एक हजार करोड़ से अधिक का बकाया है और इसकी वसूली के लिए प्राधिकरण प्रयास कर रहा है। नोएडा प्राधिकरण भी कार्रवाई कर रहा है। ऐसे में NEFOWA ने सभी फ्लैट ऑनर्स से एकजुट होने की अपील की है। पूरे मसले पर 3 अप्रैल को ईकोविलेज-1 पोडियम में सुबह 9.30 से मीटिंग रखी गई है। जिसमें फ्लैट ऑनर्स से शिरकत करने की अपील की गई है
READ;- Supertech insolvency, Greater Noida west news, Noida Extension news, khabrimedia, supertech limited