तारीख पर तारीख..तारीख पर तारीख बावजूद इसके सुपरटेक(Supertech) के फ्लैट खरीदारों को राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। सुपरटेक और यूनियन बैंक के बीच पैसों को लेकर चल रहा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। दोनों के बीच अभी तक कोई समझौता नहीं हो पा रहा है। सुपरटेक के दिवालिया होने की कीमत सबसे ज्यादा इसके फ्लैट खरीदारों को चुकानी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें– सुपरटेक के बाद एक और बिल्डर दिवालिया घोषित
नए मामले में कोर्ट ने ये साफ किया है कि अगर कोई बायर्स एसोसिएशन कमेटी मामले में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाना चाहे तो उसे 2 दिनों के अंदर कागजी कार्रवाई पूरी करनी होगी। जो कि कम समय में नामुमकिन है।
ये भी पढ़ें– नोएडा एक्सटेंशन के इस बिल्डर ने बाहर से बुलाए गुंडे!
ऐसे में सुपरटेक के फ्लैट खरीदारों की निगाहें 23 मई को होने वाली अगली सुनवाई पर जाकर टिक गई है।
विवाद यहां पर है कि यूनियन बैंक की डिमांड 75 करोड़ और सिक्योरिटी मनी की है जबकि जबकि सुपरटेक 10 करोड़ से ज्यादा देने को तैयार नहीं है। ऐसे में यहां फ्लैट खरीदारों के पास सिवाए इंतजार के कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है।
READ;- Supertech insolvency, Greater Noida west news, Noida Extension news, khabrimedia, supertech limited