हाईराइज़ बिल्डिंगों में आए दिन लिफ्ट हादसे की ख़बर आती रहती है। ख़ासकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तो ये मामले आम हो गए हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में लिफ्ट हादसे की वजह से एक बुजुर्ग महिला की मौत तक हो गई थी। लिफ्ट हादसे को रोकने के लिए यूपी में जोर-शोर से लिफ्ट एक्ट लागू करने की बात कही जा रही है लेकिन फिलहाल इसका हल नहीं निकल पाया है।
ये भी पढ़ें: DDA के 32 हजार फ्लैट के लिए ‘पहले आओ..पहले पाओ स्कीम’
ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage1) से है। जहां S2 टावर की लिफ्ट के केबल में दिक्कत आ गई। लिफ्ट का केबल बदला जाना था। और जो केबल बदलने के लिए आई उसमें जंग लगा हुआ था। जब स्थानीय लोगों ने सवाल किए तो केबल लाने वाले ने गोल-मोल जवाब देकर केबल बदल देने की बात कही। सवाल ये नहीं कि केबल बदल जाएगा। सवाल ये कि सैंकड़ों लोगों की जान से खिलवाड़ क्यों..क्यों आए दिन हो रहे हादसों से हम कोई सबक नहीं ले रहा है।