नोएडा-ग्रेटर नोएडा की कई हाईराइज सोसायटियों में मल्टीपॉइंट कनेक्शन को लेकर शुरू हुआ बवाल फिलहाल थमता नज़र नहीं आ रहा है। लेकिन इस बीच नोएडा के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन हाउसिंग सोसाइटी में राहत भरी ख़बर सामने आई है। हाई कोर्ट ने सोसायटी में मल्टी प्वाइंट कनेक्शन पर रोक लगा दी है. सोसाइटी के रहवासियों ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के फैसले के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने सोसायटी में मल्टी प्वाइंट कनेक्शन पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए।
ये भी पढ़ें: पर्थला तो खुल जाएगा लेकिन इस जाम का क्या होगा?
बिल्डर को कर दिया था भुगतान
सोसाइटी के निवासियों के मुताबिक सुपरटेक केपटाउन में 8 हजार से ज्यादा फ्लैट हैं, जिनमें करीब 6 हजार परिवार रहते हैं. निवासियों ने सिंगल प्वाइंट कनेक्शन के नाम पर बिल्डर को पहले ही भुगतान कर दिया है. अब मल्टी प्वाइंट कनेक्शन लगाने के नाम पर पश्चिमांचल विद्युत निगम फिर से पैसे की मांग कर रहा था, जिसका रहवासियों ने विरोध किया।
ये भी पढ़ें: Guar City2: रक्षा आडेला सोसायटी में बिजली पर ‘दंगल’
रेजिडेंट्स का कहना है वो पहले ही बिल्डर को पैसा जमा कर चुके हैं. इसी को लेकर उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने कहा कि अगर सोसायटी के निवासी मल्टी प्वाइंट कनेक्शन नहीं चाहते हैं तो उन्हें बाध्य नहीं किया जा सकता।