नोएडा, ग्रेटर नोएडा के डेवलपर सुपरटेक को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 137 स्थित सुपरटेक ईको सिटी से है। जहां फ्लैटों का इतना बुरा हाल है, सीलन इतनी ज्यादा है कि फ्लैट खरीदार तो छोड़ दीजिए..किराएदारों का रहना भी दुश्वार हो गया है। लगातार शिकायतें मिल रही है।
सोसायटी के फ्लैटों में सीलन की समस्या इस कदर बढ़ गई है कि वहां रह रहे लोग घर खाली करने को मजबूर हो रहे हैं। जिन्होंने वहां फ्लैट खरीदा वह भी दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं। जिन लोगों ने यहां किराये पर फ्लैट लिया है वे भी हर तीन महीने के बाद खाली कर देते हैं।
सोसायटी के अलग-अलग टावर में सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर पानी के टैंक रखे हुए हैं। इन टैंकों से लगातार पानी बहता रहता है। इस वजह से सोसायटी के सभी फ्लैटों में सीलन की स्थिति बहुत ज्यादा बनी हुई है। इस तरह से पानी का कितना ज्यादा नुकसान हो रहा इस बात का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। घरों में आई सीलन की वजह से दीवारों से प्लास्टर झड़ रहा है। पेंट कराने के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा। ऐसे में फ्लैट खरीदारों को समझ ही नहीं आ रहा है कि वो करें तो आखिर क्या ?