अगर आपने सुपरटेक में फ्लैट बुक करवाया है और आपको फ्लैट का पजेशन नहीं मिला तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि सुपरटेक समूह अपने 2 होटल और 2 मॉल को बेचकर एक हजार करोड़ रुपये जुटाएगा। ताकि फ्लैट खरीदारों के फ्लैटों को पूरा किया जा सके।
“मेरठ-हरिद्वार के मॉल बेचने की तैयारी”
सुपरटेक ग्रुप मेरठ के शॉप्रिक्स मॉल और हरिद्वार के पेंटागन मॉल को बेचेगी। साथ ही मेरठ के एक होटल और हरिद्वार के एक होटल बेचकर पूंजी जुटाएगी। सुपरटेक ग्रुप का एक कंपनी से 50 करोड़ रुपये का करार हो चुका है। यह पूंजी बायर्स के सपनों को पूरा करने में लगेगा। कंपनी ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीलेट) के 10 जून के फैसले के बाद अब तक 923 फ्लैट खरीदार को घर दे चुकी है।”
“7 करोड़ से ज्यादा का भुगतान”
एनसीएलटी ऑर्डर आने के पहले कंपनी 4 माह में 5 हजर 4 सौ 65 घर डिलीवरी दिया है। साथ ही प्रोजेक्ट करने में होम बायर्स का भी सहयोग मिल रहा है। 10 जून के बाद अब तक बायर्स की ओर से लगभग 7.9 करोड़ का भुगतान भी किया गया है।
एनसीएलटी के फैसले पर की थी अपील
एनसीएलटी ने 17 मार्च 2022 को मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। 25 मार्च को सुपरटेक को एक प्रोजेक्ट पर दिवालिया घोषित कर दिया था। इसके बाद सुपरटेक ने एनसीएनएटी में अपील की। नेशनल कंपनी ला अपीलेट ट्रिब्यूनल NCALT) ने घर खरीदारों और सुपरटेक के प्रोजेक्टों को देखते हुए लेनदारों की समिति (सीओसी) के गठन पर रोक ली दी थी। कहा गया था कि यह मामला एक प्रोजेक्ट का है। ऐसे में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और सुपरटेक लिमिटेड आपस में ही मामले का निस्तारण कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक सुपटेक ने यूनियन बैंक को भुगतान के तौर पर मोटी रकम जमा की है।वजह चाहे जो भी हो लेकिन इस खबर से सुपरटेक के फ्लैट खरीदारों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
READ: Superech Ecovillage-Noida/Greater Noida West-khabrimedia-Latest Noida Extension News