Supertech EV1 वाले..पहले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) Estate की तरफ से है। मुद्दा गाड़ी पार्किंग को लेकर है। मैसेज क्या है वो पढ़ लीजिए।

संदेश

सभी निवासियों से सादर अनुरोध है की कुछ अहम नियम का पालन सोसाइटी के बेहतरी के लिए जरूरी है। कृपया ड्राइव वे पर अपनी गाड़ियों को पार्क न करें क्योंकि इससे सोसाइटी के अंदर आवागमन में निवासियों को परेशानी होती है।कृपया अपनी गाड़ी सुरक्षित पार्किंग में ही लगाएं।

जिन लोगों को ओपन या कवर्ड में अभी तक पार्किंग नहीं मिला है वो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें अथवा आप अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से नीचे दिए गए ईमेल पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर: +917838787803
ईमेल आईडी:crm@supertechlimited.com

सभी निवासियों से ये भी अनुरोध है की सुरक्षा की दृष्टिकोण से अपनी अपनी गाड़ियों (फोर व्हीलर, टू व्हीलर) में आरएफआईडी स्टिकर तत्काल लगवा लें अन्यथा आपको 04-03-2024 के बाद परेशानी हो सकती है।

यदि किसी निवासी का वाहन अनुपयोगी या लावारिस हालत में काफी दिनों से सोसाइटी के अंदर खड़ी है,उसके बारे में तत्काल फैसिलिटी ऑफिस को सूचना दें अन्यथा इस प्रकार की गाड़ियों की लिस्ट हम पुलिस को देंगे तथा कानून संवत कारवाई और जुर्माने का प्रावधान भी लागू होगा।

आप उपरोक्त मामले में हमारी मदद करें तथा साथ साथ हमे बेहतर सेवा करने का मौका दें ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।

सिक्योरिटी शिफ्ट सेल नंबर +917835057882