Supertech EV1 वालों..अपनी सोसायटी की ये ख़बर पढ़िए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) से है। ख़बर है कि यहां टावरों के बीच मौजूद ग्रीन एरिया में धड़ल्ले से पार्किंग अलॉट की जा रही है। इसके पीछे की स्टोरी आप नीचे दी गई डिटेल से समझ सकते हैं जो खुद यहां रहने वाले रेजिडेंट्स ने मैनेजमेंट को ईमेल के ज़रिए उठाई है।

ये लीजिये और रखिये… ट्राएंगल टॉवरों के बीच में उपस्थित ग्रीन पार्क के तीनों तरफ, अनाधिकृत व गैरकानूनी रूप से पार्किंग बनाने के लिए साजिशन पेवर्स लगाकर पार्किंग नंबर वाले गैरकानूनी बिल्ले !

As per the latest approval and increased FAR in 2014.

Required Landscape Area: 67940.28 Squire Meter.

Proposed Landscape Area: 68054.30 Squire Meter.

अप्रूव मैप का उल्लंगन, ग्रीन लैंडस्केपिंग एरिया से छेड़छाड़, मनमाने व गैरकानूनी ढंग से पार्कों व टावरों के इर्दगिर्द के स्थान को खास कर ग्रीन लैंडस्केपिंग एरिया को अतिक्रमण करके वाहनों की पार्किंग नही बनने दिया जाएगा, रेजीडेंट्स द्वारा यह कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।
हल्लाबोल की आवाज़, हर संबंधित सरकारी दफ्तर व मंत्रालय व आवश्यकतानुसार माननीय न्यायालय तक जाएगी।

यह भी ध्यान दें कि यदि टावरों से आसपास ग्रास पेवर्स लगाकर, ग्रीन एरिया तबाह करके, साजिशन गैरकानूनी रूप से वाहनों की पार्किंग बना दोगे, तो, ये RCC ग्रास पेवर्स भी YG Estate को जल्द ही स्वयं से निकलवाना पड़ेगा।

FOC पार्किंग ओनर्स को उनकी पार्किंग डेडिकेटेड पार्किंग स्थान यानि बेसमेन्ट में ही दीजिये या फिर अथॉरिटी द्वारा अप्रूव सोसायटी के नक्शे के अनुसार ही दीजिये। जैसा कि 40 दिन के आन्दोलन आखिरी दिन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में मीटिंग के दौरान बिल्डर पक्ष से कमिटमेंट भी था। सोसायटी की ग्रीन एरिया को बर्बाद न करें, जो कि पहले से ही काफी अतिक्रमण का शिकार है।

READ: Supertech Residents, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi