Supertech

Supertech EV1: B9 में धूमधाम से गणेश चतुर्थी का आयोजन

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की सबसे बड़ी सोसायटी इकोविलेज-1 में टावर “B9” के निवासियों ने अपने टावर के समीप, ट्राइंगल पार्क में बेहद धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ अपने आराध्य श्री गणेश जी की चतुर्थी का कार्यक्रम बेहद धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया।
ये भी पढ़ेः Supertech के हज़ारों फ्लैट ख़रीदारों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी..ज़रूर पढ़ें

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

टावर B9 निवासियों ने शनिवार को अपने टावर के रिसेप्शन पर बने गणेश जी के मंदिर पर, गणेश चतुर्दशी के दिन पूजा अर्चना की एवं सायंकाल में प्रोफेशनल भजन गायक द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम सफल आयोजन किया, जो कि मध्य रात्रि 12 बजे तक चला। भजन संध्या में सोसायटी के हर कोने से लोग सम्मिलित हुए एवं एक से बढ़कर एक भगवत भजन से सारे श्रोता भक्तगण मंत्रमुग्ध हुए।

अगले दिन रविवार को टावर B9 निवासियों ने टावर B9 के समीप ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु बेहतरीन पंडाल और स्टेज बनाकर उत्कृष्ट तरीके से टावर के बच्चो एवं महिलाओं के लिए सफल आयोजन का शुभारम्भ किया। उक्त कार्यक्रम में टावर “B9” के बच्चों एवं महिलाओं ने एक से एक बढ़कर मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसके लिए सोसायटी के लोग सराहना करते नहीं थक रहे। बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजकों ने पुरस्कार और ट्रॉफी भी वितरित किया।

तत्पश्चात दोपहर 1 बजे से टावर B9 निवासियों द्वारा आयोजित श्री गणेश जी के विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमे सोसायटी के हर कोनों से हजारों लोग, सम्मिलित हुए एवं “स्वादिष्ट पूड़ी, सब्जी, हलवा, पेठे की सब्जी इत्यादि” का आनंद प्राप्त किया।

ये भी पढ़ेः Gaur City 2 में रहने वाले लोग खून के आंसू रो रहे हैं! जानिए क्यों?

समस्त इकोविलेज-1 सोसायटी के लोग टावर B9 निवासियों द्वारा आयोजित उपरोक्त कार्यक्रमों की सराहना कर रहे हैं, वहीं B9 निवासियों का कहना है कि, भगवान गणेश जी की कृपा और असीम अनुकम्पा से यह उनके पूजन और भंडारा आयोजन का पंचम वर्ष है, पूजन और कार्यक्रमों की सफलता, सफल आयोजन के पीछे सिर्फ श्री गणेश जी का आशीर्वाद है, हम प्रभु से कामना करते हैं कि हम टावर निवासियों और समस्त सोसायटी निवासियों पर प्रभु की कृपा सदैव ऐसे ही बनी रहे।