बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सामने आ रही है। जहां की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 के निवासी बिसरख कोतवाली पहुंच गए और अपनी शिकायत दर्ज करवाई। दरअसल इनका आरोप है कि बिल्डर द्वारा 1 किलोवाट बिजली भार बढ़ाने के एवज में 29500 रुपया लिया जा रहा है। इसके अलावा कूपन चार्जेस के रूप में अवैध वसूली और बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर भी शामिल है। इससे पहले भी यहां के निवासी धोखाधड़ी को लेकर बिल्डर के खिलाफ़ FIR दर्ज कराने की मांग कर चुके हैं।
इसी सिलसिले में आज इकोविलेज 1,ग्रेनो वेस्ट का एक प्रतिनिधि मंडल सेंट्रल ACP से मिला। और मामले पर अपडेट ली। वहीं ACP ने मामले को गंभीरता से लेने का भरोसा दिया है।
READ: – Supertech, Greater Noida west news, Noida Extension News, khabrimedia, supertech limited