Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी सोसाइटी सुपरटेक इकोविलेज 1 (Supertech Ecovillage 1) में निवासियों ने पहलगाम (Pahalgam) में हुई आतंकवादी घटना को लेकर कैंडल मार्च का आयोजन किया। कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कैंडल मार्च (Candle March) करते निवासियों के समूह ने पूरी सोसाइटी का भ्रमण किया और आतंकवाद के खतरे को लेकर निवासियों को सचेत किया।
अवगत हो कि इस आतंकी घटना में 27 लोगों का नरसंहार हुआ, और 16 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पहलगाम की आतंकवादी घटना को लेकर सोसाइटी (Society) के निवासियों में बहुत रोष है। लोग इस घटना के लिए पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लोगों की मांग है कि आतंकवादियों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए, लोगों ने भारत सरकार और जम्मू कश्मीर के स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि आतंकवादियों को पकड़कर सख्त से सख्त सजा दी जाए। निवासियों का गुस्सा अलगाववाद को समर्थन देने वाले राजनीतिक दलों एवं नेताओं पर भी दिखा।



निवासियों ने सरकार (Government) से यह भी अपील की है कि पड़ोसी देश जो आतंकवादियों को ट्रेनिंग और पनाह देकर आतंकी घटना को अंजाम देने में मदद करता है, उसे सबक सिखाया जाए। कैंडल मार्च और शोक सभा में काफी संख्या में इकोविलेज 1 के निवासी, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए।

