ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 में बुनियादी मांगों को लेकर दर्जनों निवासी पिछले 15 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी मांगें भी बहुत भारी-भरकम नहीं है। ये रजिस्ट्री, पजेशन के साथ पार्किंग और बिजली की बढ़ी हुई कीमत कम करने की मैनेजमेंट से गुहार लगा रहे हैं। लेकिन आरोप है कि मैनेजमेंट गोल-मोल बातें करके मुद्दे को भटकाने की कोशिश में लगा हुआ है। यही वजह है कि छोटे से शुरू हुआ आंदोलन..अब जनआंदोलन का रूप ले चुका है। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी बारी-बारी से आंदोलन का हिस्सा बन रहे हैं। आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। अब आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक लिस्ट तैयार कर ली है।
रेजिडेंट्स का आरोप है कि एक दशक बीत जाने के बाद ना तो उनके फ्लैट की रजिस्ट्री हो रही है। और सैंकड़ों फ्लैट ऐसे हैं जिनका अभी तक पजेशन नहीं हो पाया है। गर्मी के दिनों में बिजली की दिक्कत तो आम बात है। मेंटेनेंस के तौर पर मोटी रकम वसूले जाने के बाद भी सोसाइटी की मेंटनेंस टीम, बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सिक्योरिटी पर ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में शांतिपूर्ण आंदोलन के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं है।