ये सुपरटेक-1 के आंदोलनकारी हैं..झुकेंगे नहीं !

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 में बुनियादी मांगों को लेकर दर्जनों निवासी पिछले 11 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी मांगें भी बहुत भारी-भरकम नहीं है। ये रजिस्ट्री, पजेशन के साथ पार्किंग और बिजली की बढ़ी हुई कीमत कम करने की मैनेजमेंट से गुहार लगा रहे हैं। लेकिन मैनेजमेंट अपनी अड़ी है। छोटे से शुरू हुआ आंदोलन..अब जनआंदोलन का रूप ले चुका है। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी बारी-बारी से आंदोलन का हिस्सा बन रहे हैं। आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।

आरोप है कि सुपरटेक-1 के मुखिया नीतीश अरोड़ा मीटिंग तो करना चाहते हैं लेकिन मुद्दे की बात इसमें दूर-दूर तक नहीं है। और तो और जहां आंदोलनकारी प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें नाजायज़ तरीके से हटाने की कोशिश की जा रही है। पिछले दिनों सिक्योरिटी गार्ड की बदसलूकी भी इसी को लेकर थी। आरोप है कि आंदोलन खत्म करवाने के लिए बाहर से बाउंसर्स भी बुलाए गए थे। लेकिन सुपरटेक इकोविलेज-1 के निवासियों के मजबूत हौसले को नहीं डिगा पाए।

आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहा इसी सिलसिले में आंदोलनकारियों का दल बिसरख पुलिस स्टेशन पहुंचा और यहां तैनात एसएचओ को ज्ञापन दिया। SHO ने भी निवासियों की मांगें ध्यान पूर्वक सुनी। साथ ही आंदोलन स्थल पर कोई अराजक तत्व अपनी नापाक़ मंशा ना जाहिर करे इसके लिए बिसरख पुलिसकर्मी बारी-बारी से आंदोलन स्थल का दौरा भी कर रहे हैं।

निवासियों की प्रमुख मांग है नीतीश अरोड़ा  सोसायटी के इन दीर्घलंबित कामों को तुरंत शुरू करवा दें..जिसमें

बिजली इंफ्रा NPCL ऑडिट रिपोर्ट के हिसाब से अविलम्ब शुरू करवाकर पूर्ण कराएं, साथ ही STP, बेसमेन्ट पार्किंग, सारे क्लब एवं स्विमिंग पूल, टावरों की लिफ्ट, टॉवरों में फायर फाइटिंग के सारे काम (FA, PA सिस्टम के साथ) व और भी सोसायटी व टॉवरों के जो भी लंबित कार्य है, सब काम पूर्ण हों।

आंदोलनकारियों ने भरोसा दिया है कि जैसे ही ये सब कार्य पूर्ण हो जाएंगे तब शांतिपूर्ण आंदोलन का सार्थक समापन हो जायेगा।

फिलहाल सभी रज़िडेंट्स का यही कहना है कि वो फर्जी तारीखों से परेशान हो गए हैं। अब सहानुभूति नहीं काम होना चाहिए। अगर काम अविलम्ब तीव्र गति से शुरू नही हुआ तो सुपरटेक इकोविलेज़-1 के शांतिपूर्ण आन्दोलन करने वाले निवासी सांकेतिक भूख हड़ताल से शासन, प्रशासन व माननीय मुख्यमंत्री को ईमेल के जरिये व उचित माध्यम से संज्ञान में डालकर अथवा इज़ाज़त लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे। इसलिए सभी निवासियों का बिल्डर से करवद्ध निवेदन है कि सभी मांगों को मानकर उनपर तुरंत काम शुरू कर पूर्ण करें।

READ: – Supertech-1, Greater Noida west news, Greater Noida Authority, Noida Extension News, khabrimedia, supertech limited,