सुपरटेक इकोविलेज-1 में बिजली को लेकर बड़ी ख़बर

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 में बिजली को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मेंटनेंस टीम के मुताबिक अभी भी पावर सप्लाइ शुरू होने में एक से डेढ़ घंटे का समय लग सकता है। ख़बरों के मुताबिक दोपहर 1 बजे से सोसायटी में बिजली गुल है। जिससे सोसायटी में रहने वाले सैंकड़ों परिवार परेशान हैं। सोसायटी पावर बैकअप पर चल रही है। जिनके पास बैकअप नहीं है और जो इनवर्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं उनका इनवर्टर भी बोल गया है।

सोसाइटी के निवासियों के मुताबिक मंगलवार की दोपहर 1:15 से 4:00 बजे तक नोएडा पावर कंपनी (एनपीसीएल) की सप्लाई नहीं थी। शाम 4 बजे एनपीसीएल से बिजली सप्लाई शुरू हुई तो सोसायटी का पॉवर फ्यूज उड़ गया। मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में शिकायत की। जिसे एनपीसीएल की टीम ने 5:30 बजे तक ठीक किया। उसके बाद इकोविलेज वन के लिए एपीसीएल की सप्लाई दोबारा बहाल हुई। लेकिन सप्लाई शुरू होने के बाद फीडर लोड नही ले रहा था। जिसके जांच करने पर पता चला कि सोसायटी में हाईटेंशन सिस्टम में फॉल्ट है। अब इंजीनियरों की टीम एचटी सिस्टम को दुरुस्त करने में जुटी है। मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने निवासियों को सूचित किया है कि फैसिलिटी टीम रात 11 बजे तक फॉल्ट दूर कर पाएगी। सबसे ज्यादा समस्या वर्क फ्रॉम होम करने वालों को हो रही है। बच्चे और बुजुर्ग भी बेहद परेशान हैं। लोगों को मजबूरी में घर से बाहर निकलना हो रहा है। अभी तो ये शुरुआत है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो गर्मी के आने वाले महीनों में क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।