ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 का हाल क्या है ये बात किसी से छिपी नहीं है। सोसायटी हैंडओवर किए 5 साल से ज्यादा बीत गए हैं। लेकिन बुनियादी समस्याएं जस की तस बनी हुई है। और हर महीने मेंटनेंस के नाम पर हजारों वसूले जा रहे हैं।
सुपरटेक इकोविलेज-1 का क्या हाल है आप इन तस्वीरों से लगा सकते हैं। ये सोसायटी के एक टावर के ऊपर की टंकी है। जिसका गंदा और काला पानी.. खुद अपनी कहानी बता रहा है। कहां तो ग्रेटर नोएडा में गंगा जल लाने की बात हो रही है। और कहां इस तरह का पानी इकट्ठा हो रहा है।
इसके अलावा आस-पास की गंदगी भी माशाअल्लाह। लोग मैनेंजमेंट से सवाल जवाब करते थक जाते हैं। उन्हें कभी प्रोजेक्ट तो कभी Facility का काम है बताकर टाल-मटोल कर दिया जाता है। जरा सोचिए अगर ऐसे सोसायटी में जहां लोग अपनी जिंदगी भर की कमाई लुटाकर रहने आए हैं। ये उनके साथ मजाक नहीं तो और क्या है ?