कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
दिल्ली-NCR के प्रमुख बिल्डरों में से एक सुपरटेक(Supertech) और इसके मालिक आर के अरोड़ा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। चेयरमैन आरके अरोड़ा फिलहाल जेल में हैं। वहीं उनके सेक्टर96 स्थित दफ्तर पर मजदूरों ने हल्लाबोल कर रखा है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida: बीटेक के छात्र ने किया सुसाइड
भारतीय किसान मजदूर यूनियन के नेतृत्व में 24 जुलाई से यहां पर धरना प्रदर्शन चल रहा है। उनका कहना है कि बिल्डर ने 300 से अधिक लोगों का 20 करोड़ से अधिक का भुगतान नहीं किया जिससे वह लोग संकट में हैं।
ये भी पढ़ें: Traffic Alert: Greater Noida-Noida में ‘मौत’ का एलिवेटेड रोड!
आपको बता दें सुपरटेक सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आरके अरोड़ा को ईडी ने 27 जून को गिरफ्तार किया था तभी से वह जेल में हैं। इसकी वजह से मजदूरों और ठेकेदारों की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है। उनका आरोप है कि बिल्डर की तरफ उनका बकाया पैसा कोई भुगतान को तैयार नहीं है जिसकी वजह से उनके सामने आर्थिक संकट बढ़ रहा है। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश भाटी ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर पैसे का भुगतान नहीं किया गया तो सुपरटेक दफ्तर पर ताला जड़ दिया जाएगा।
इधर बिल्डर की तरफ से सेक्टर 39 थाने में पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी गई है। चिट्ठी के मुताबिक 25 मार्च 2022 से दिवालिया घोषित होने की प्रक्रिया चल रही है और वर्तमान में कंपनी पर आईआरपी नियुक्त हैं। कुछ ठेकेदार कंपनी के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में कंपनी ने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि उनके मुख्य कार्यालय पर सुरक्षा के प्रबंध किए जाएं।