सुपरहीरोज को पसंद करते हैं तो आज कि ये खबर आपके लिए ही है। क्योंकि ओखला के एनएसआईसी ग्राउंड में आयोजित इस मेले में केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश के अलग अलग हिस्सों में से लोग सुपरहीरो का गेटअप लेकर के आ रहे हैं। इस बार कॉमिक कॉन में गेमिंग और कॉमिक्स का जलवा दिखाई दे रहा है। अधिकतर यूथ ऐसे डार्क कैरेक्टर के साथ पहुंच रहे हैं जो न ही हीरो है और न ही विलेन।
मारियो की प्रिंसेज डेजी के अवतार लिया हुए मेले में पहुंची। वहीं स्टूडेंट से जब बातचीत की गई तो उस दौरान उन्होंने बताया कि इस कैरेक्टर के साथ बहुत अन्याय होता है और थक हारकर वो विलेन बन जाती हैं, लेकिन वास्तविकता में वे विलेन नहीं होती हैं। ऐसे कैरेक्टर के बारे में जब लोगों को पता चलता है तो वो अच्छे से फील कर पाते हैं।
यह भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा को दिल्ली जाने की जरुरत नहीं..यहां बनेगा कनॉट प्लेस
यहां वैसे तो आप सुपर हीरोज मिलने आना चाहेंगे लेकिन यहां आपको ढेर सारे प्राइसेज जीतने का मौका भी मिलेगा। दरअसल, यहां कई तरह के फन गेम्स होते हैं उनमें हिस्सा लेकर जीतने पर आप प्राइस को जीत सकते हैं। यहां दो लोगों के बीच कंपटीशन होता है जिसे जीतने पर गिफ्ट हैंपर भी मिलेंगे।
pic: social media
जानिए क्या है फीस
सुपरफैन पास : 3299 रुपए प्रतिव्यक्ति
पास की कीमत : 899 रुपए प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन
पहुंच रहे हैं सुपरहीरो अलग अलग रूप में
न केवल स्पाइडरमैन बल्कि जोकर सहित कई किरदारों के अलग अलग रूप यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में यदि आप या आपके घर के बच्चे इनके फैंस हैं तो आप परिवार सहित देखने पहुंच सकते हैं और इन कैरेक्टर के बारे में डिटेल में जान सकते हैं। वहीं शाम तक फैमिली के साथ यहां एंजॉय कर सकते हैं।
पिछले साल छोटा भीम और बाहुबली जैसे किरदार भी नजर आए हैं, और इस बार इनकी कमी आपको दिखाई दे सकती है। लेकिन कृष के फैन हैं तो इस बार आपको कृष देखने को मिल जाएगा।