मीडिया इंडस्ट्री में बड़ा धमाका, क्या यहां जा रहे हैं सुधीर चौधरी?

TV
Spread the love

टीवी न्यूज़ इंडस्ट्रीज से बड़ी खबर सामने आ रही है ज़ी न्यूज के पूर्व एडिटर इन चीफ और क्लस्टर वन के सीईओ सुधीर चौधरी आज तक जा सकते हैं।

सुधीर चौधरी के आज तक के दफ्तर में देखे जाने की खबर मिल रही है। सुधीर चौधरी किस पद पर आज तक ज्वाइन कर रहे हैं यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है लेकिन सुधीर चौधरी के आज तक जाने की खबर से मीडिया जगत में हलचल तेज हो गई है।कुछ दिनों पहले ही सुधीर चौधरी ने इस्तीफा दिया था। सुधीर चौधरी करीब 10 साल से जी न्यूज से जुड़े हुए थे और बतौर editor-in-chief अपनी भूमिका अदा कर रहे थे।

Read: sudhir chowdhari, aajtak, khabrimedia, zeenews, big news,