Ghaziabad Property News: गाजियाबाद में अचानक प्रॉपर्टी (Property) में बूम बढ़ रहा है। पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर निकाली गई स्कीम में 3 माह में 151 फ्लैट (Flat) बिक चुके हैं। ऐसे में यहां फ्लैट खरीदना लोग फायदे का सौदा समझ रहे हैं। वहीं अपर सचिव ने बताया कि बेहतरीन लोकेशन (Location) पर फ्लैट खरीदने का इससे अच्छा मौका लोगों (People) को कभी नहीं मिलेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः गाज़ियाबाद की नाथधाम टाउनशिप में सस्ते प्लॉट..पढ़िए डिटेल
गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन (Namo India Train) प्रोजेक्ट जैसे-जैसे चरणबद्ध तरीके से परवान चढ़ रहा है। वैसे-वैसे जिले की प्रॉपर्टी में बूम बढ़ रहा है। पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर निकाली गई स्कीम में 3 माह में 151 फ्लैट बिक चुके हैं। बिकने वाले फ्लैटों में सबसे ज्यादा मधुबन-बापूधाम योजना हैं फिर चंद्रशिला आवास योजना, कोयल एन्क्लेव, इंद्रप्रस्थ योजना व संजयपुरी आदि हैं।
जीडीए अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि नमो भारत ट्रेन प्रोजेक्ट से गाजियाबाद जिले की प्रॉपर्टी में जबरदस्त बूम आया है। मधुबन-बापूधाम (Madhuban-Bapudham) के फ्लैट नमो भारत ट्रेन के दुहाई स्टेशन से मात्र 500 मीटर की दूरी पर और पेरिफेरल हाइवे से 15 मिनट की दूरी पर हैं और यहां जीडीए कार्यालय बनना प्रस्तावित किया गया है।
करीब 700 फ्लैटों की योजना हुई है लांच
ऐसे में यहां फ्लैट (Flat) खरीदना लोग फायदे का सौदा समझ रहे हैं। यही कारण है कि मधुबन-बापूधाम योजना के फ्लैटों के लिए लोगों का रुझान ज्यादा है। जीडीए ने यहां विभिन्न श्रेणी के लगभग 700 फ्लैटों की योजना लांच की है। अपर सचिव ने बताया कि बेहतरीन लोकेशन पर फ्लैट खरीदने का इससे अच्छा मौका लोगों को कभी नहीं मिलेगा।
हिंडन हवाई अड्डे से 2 किलोमीटर की दूरी पर
कोयल एन्क्लेव में 479, इंद्रप्रस्थ योजना (Indraprastha Scheme) में 396, संजयपुरी मोदीनगर में 44 ईडब्ल्यूएस फ्लैट व चंद्रशिला आवास योजना में 36 फ्लैट खरीदने का लोगों के पास अच्छा मौका है। कोयल एंक्लेव व इंद्रप्रस्थ योजना के फ्लैट दिल्ली के नजदीक है व हिंडन हवाई अड्डे से 2 किलोमीटर की दूरी पर है।
वहीं संजयपुरी (Sanjaypuri) के फ्लैट नमो भारत ट्रेन के मोदीनगर उत्तरी स्टेशन से 15 मिनट की दूरी पर हैं और चंद्रशिला योजना पुराना बस अड्डा, नया गाजियाबाद मेट्रो स्टेशन, डीएम ऑफिस व पुलिस कमिश्नर ऑफिस के नजदीक हैं।