Tulsi Tips: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे ( Tulsi) को मात्र एक पौधा ही नहीं माना जाता है, बल्कि इनकी देवी के रूप में पूजा अर्चना भी की जाती है। तुलसी का पौधा एक ऐसा पौधा माना जाता है जो कि पवित्र वातावरण में ही पनपता है। दूसरी ओर घर में तुलसी के पौधे की देख रेख के बाद अगर ये मुरझा जाए तो ये अशुभ संकेत होते हैं।
ऐसे में तुलसी के पौधे में यदि आपको ये चार चीजें दिखने लग जाएं तो समझ लीजिए कि आपके किस्मत के ताले अब खुलने वाले हैं और मां लक्ष्मी ( Goddess Lakshmi) खुश होकर आपको सुख शांति और समृद्धि का आशीर्वाद दे सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है की तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में जानिए कि कौन कौन से शुभ संकेत तुलसी के पौधे में दिखाई देते हैं।
जब घर के आंगन में लगा हुआ तुलसी का पौधा एकदम से हरा – भरा हो जाए तो समझ लीजिए कि घर में मां लक्ष्मी और देवी तुलसी बहुत खुश हैं। आपके जीवन में खुशहाली आने वाली है। मान्यता तो ये भी है कि तुलसी का पौधा हरा भरा होने से भगवान विष्णु ( Bhagwan Vishnu) जी की कृपा भी आपके उपर बरसती है।
छोटे तुलसी जी के पौधे का घर में उग आना
कई बार देखा जाता है कि तुलसी जी के पौधे के आस पास और छोटे छोटे से तुलसी के पौधे उग आते हैं। ये भी एक बेहद शुभ संकेत माना जाता है। इसका संकेत होता है की आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है।
तुलसी में मंजरी आना
तुलसी में मंजरी आना बेहद शुभ होता है। कहते हैं कि अगर तुलसी जी में ढेर सारी मंजरी आने लग जाए तो मां लक्ष्मी जी बहुत खुश हो जाती हैं, जातकों पर इसकी कृपा बरसती है। आपके घर का धन भी बढ़ने लगता है।
तुलसी के पौधे के पास दूर्वा का उग आना
सनातन धर्म में दूर्वा का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है। मान्यता अनुसार इससे भगवान गणेश जी बहुत खुश होते हैं और अपनी कृपा आपके घर में बरसाते हैं। मान्यता अनुसार इससे घर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है और धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं।