Delhi के स्कूलों में स्टूडेंट्स के बैग की होगी जाँच..पढ़िए क्या है पूरा मामला

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi News: दिल्ली के स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने छात्रों की सुरक्षा (Student Safety) को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। जिससे सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न हो सके। इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ​शिक्षा निदेशालय (DoE) ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों (Delhi School) से छात्रों की औचक बैग ( Students Bags ) जांच सुनिश्चित करने के लिए एक समिति बनाने का आदेश जारी किया है। साथ ही यह भी तय करने को कहा है कि छात्रों के पास ऐसी कोई सामग्री न हो, जिसका उपयोग सहपाठी को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः नोएडा-ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे से सफ़र करने वालों के लिए अच्छी ख़बर आ गई

Pic Social media

सरकार की माने तो इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि बच्चे स्कूल में किसी भी प्रकार की ऐसी कोई सामग्री न लाएं, जो किसी छात्र को नुकसान पहुंचा सकती है। दिल्ली के स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि स्कूलों के गेट पर गार्ड नियमित रूप से छात्रों के बैग को चेक करें। दिल्ली शिक्षा निदेशालय (Delhi Education Directorate) के अनुसार स्कूल परिसर के अंदर और बाहर छात्रों के बीच मारपीट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यह एक गंभीर मामला है। डीओई ने अपने आदेश में आगे कहा है कि ऐसी घटनाओं पर नजर रखने के लिए दिल्ली के स्कूल प्रमुखों को स्कूल परिसर में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी तंत्र गठित करने को कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि स्कूलों प्रशासन को सभी संबंधित लोगों के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने, छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों के लिए अच्छी सुरक्षा माहौल तैयार करने के लिए बेहतर ढांचा बनाना अनिवार्य है।

स्कूलों में हो चुकी है कई घटनाएं

आपको बता दें कि दिल्ली के एक स्कूल में पिछले दिनों नेब सराय (Neb Sarai) इलाके में तीन छात्रों ने स्कूल में परेशान करने को लेकर 11वीं क्लास के एक छात्र की जान ले ली थी। ऐसा ही दूसरा मामला उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके के एक सरकारी स्कूल में अपने सीनियर्स छात्रों द्वारा पिटाई के कुछ दिनों बाद एक 12 साल के लड़के की अस्पताल में मौत हो गई थी।

ANSPA के महासिचव के अरुणाचलम ने इसे बिल्कुल सही फ़ैसला बताया। उनका मानना है कि उम्र कम होने की वजह से बच्चे सही या गलत का फ़ैसला नहीं कर पाते। और बड़ी गलती कर बैठते हैं। बच्चे आजकल टीवी, डिजिटल मीडिया की वजह से बच्चे इस तरह की Activity में Involve हो रहे हैं जो दूसरों के लिए परेशानी खड़े कर देती है। ऐसे में पैरेंट्स को अपने बच्चों पर नज़र बनाकर रखना बेहद जरूरी है।

स्कूलों के गेट पर गार्ड छात्रों के बैग की जांच करें

सरकार की इस समिति को बनाने का मकसद है कि बच्चे स्कूल के अंदर ऐसी कोई सामग्री लेकर न आएं, जो अन्य छात्रों को नुकसान पहुंचा सके। इसके साथ ही दिल्ली के स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि स्कूलों के गेट पर गार्ड नियमित रूप से छात्रों के बैग की जांच करें। साथ ही स्कूल प्रबंधन सुनिश्चित करे कि क्लास में लगे सीसीटीवी हर वक्त काम करें।