Punjab के Schools को लेकर जारी हुआ सख्त ऑर्डर..पढ़िए पूरी खबर

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के स्कूल को लेकर सख्त ऑर्डर (Order) जारी हुआ। पंजाब सरकार (Punjab Government) के स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों के आधार डाटा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सख्त रुख अपनाते हुए एक आदेश जारी किया है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEOS) और स्कूल प्रमुखों को भेजे गए इस पत्र में विभाग (Department) ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि स्कूली छात्रों से विभिन्न कार्यों के लिए प्राप्त आधार डाटा (Data) को किसी भी स्तर पर सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Chandigarh: सरकारी स्कूलों में शुरू हुई नई स्कीम..पेरेंट्स-स्टूडेंट्स को बड़ी राहत

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

यह आदेश उन चिंताओं को दूर करने का प्रयास करता है जो छात्रों (Students) के संवेदनशील आधार डाटा के दुरुपयोग की आशंकाओं को लेकर उठाई गई हैं। विभाग ने इस बात पर जोर दिया है कि आधार डाटा का उपयोग केवल स्कूली कार्यों, छात्रवृत्ति योजनाओं और सरकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए ही किया जाना चाहिए।

छात्रों की सुरक्षा और निजता के लिए आवश्यक

शिक्षा विभाग (Education Department) के अधिकारियों के मुताबिक आधार डाटा में नाम, पता, जन्मतिथि और एक विशिष्ट पहचान संख्या जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है। इसकी गोपनीयता बनाए रखना छात्रों की सुरक्षा और निजता के लिए आवश्यक है।

विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि किसी भी जिला शिक्षा अधिकारी या स्कूल प्रमुख द्वारा आधार डाटा सार्वजनिक करने का मामला सामने आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab में तबादला एक्सप्रेस..43 तहसीलदार व नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर

अधिकारियों के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि आधार डाटा को सुरक्षित रखा जाए। डेटा तक पहुंच सीमित होनी चाहिए और इसे किसी भी बाहरी व्यक्ति, संगठन या वेबसाइट के साथ साझा नहीं किया जाना चाहिए। यदि आधार डाटा के दुरुपयोग या सार्वजनिक होने का कोई संदेह होता है तो जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों को तुरंत विभाग को सूचित करना चाहिए।