CM Mohan Yadav

MP में विकास की बयार बहेगी: CM Mohan Yadav

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

MP में होगा विकास ही विकास, CM Mohan Yadav ने बताया पूरा प्लान

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने प्रदेश के विकास को लेकर बड़ी बात कही है। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने कहा है कि उद्योग समूहों और निवेशकों ने प्रदेश सरकार पर भरोसा जताया है। प्रदेश सरकार उनकी अपेक्षाओं पर खरी उतरने के लिए प्रतिबद्ध है। इन्वेस्टर समिट (Investor Summit) प्रदेश में रोजगार के मौके बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से वे कोलकाता में सितंबर में रोड शो भी करेंगे।

ये भी पढ़ेंः CM मोहन का ऐलान..इतनी गायों पर सब्सिडी और दूध उत्पादन पर मिलेगा बोनस

Pic Social Media

साथ ही, 27- 28 सितंबर को सागर में और अक्टूबर में रीवा (Reva) में भी इन्वेस्टर समिट का आयोजन होगा। एमपी (MP) में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए नवंबर महीने में विदेश यात्रा भी प्रस्तावित है।

AIIMS भोपाल के परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ग्वालियर में हो रही इन्वेस्टर समिट में सभी इन्वेस्टर समिट से बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है। क्षेत्रीय स्तर पर औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के अन्य भागों में की जा रही इन्वेस्टर समिट के परिणाम खुश करने वाले हैं।

ये भी पढे़ंः राहुल गांधी से CM Dhami ने पूछे तीखे सवाल, आरक्षण से लेकर भी किया हमला
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आगे कहा कि कोशिश है कि उद्योगपति भी गतिविधियों को विस्तार दें। प्रदेश के युवा अपना नया बिजनेस शुरू करें। हमारी सरकार हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है। समिट जीडीपी बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। समिट में शिक्षा,  एमएसएमई, भारी उद्योग और कृषि अभियांत्रिकी सहित सभी सेक्टर को शामिल किया गया है। प्रदेश सरकार ने उद्योग और उद्यमशीलता में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसके अंतर्गत गतिविधियां जारी हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहन के लिए लागू नीतियों और व्यवस्थाओं के प्रति उद्योगपति और निवेशक विश्वास जाहिर कर रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

राज्यपाल की कुशलक्षेम भी जाना

इसके पहले, सीएम डॉ मोहन यादव ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल पहुंच कर राज्यपाल मंगु भाई पटेल की कुशलक्षेम भी जाना। सीएम ने एम्स परिसर में मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि राज्यपाल पटेल वायरल फीवर की वजह से 2 दिन पहले इलाज के लिए एम्स भोपाल में भर्ती हुए थे। अब उनका स्वास्थ्य ठीक है। जल्दी ही उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एम्स भोपाल की ओपीडी में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों से कुशलक्षेम पूछी। संस्थान की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।

Pic Social Media