CM Nayab Singh Saini: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह (CM Nayab Singh Saini:) ने कहा कि यह चुनाव देश की सबसे बड़ी पंचायत का चुनाव है। यही चुनाव भारत की भूमिका को तय करेगा कि देश किस दिशा में जाएगा। बीजेपी सरकार (BJP government) ने पिछले दस साल में हर वर्ग के लिए खूब काम किया है। विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई है और उनका लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः मोदी जी के पारदर्शी फैसलों से भारत मजबूत हुआ: CM नायब सिंह सैनी
पीएम नरेंद्र मोदी ने दस साल में देश को आगे बढ़ाने का काम किया तो और देश की समस्याएं को भी समाप्त करने का काम किया है। भाइयों देश में दो विचारधारा है। एक पर नरेंद्र मोदी चल रहे हैं तो दूसरे पर पता नहीं कौन चल रहा है। घमंडी गठबंधन में कभी कहते हैं राहुल चलेगा, कभी लालू कहते हैं हम चलेंगे तो कभी ममता कहती हैं मैं चलूंगी तो वहीं केजरीवाल कहते हैं सबसे बड़ा व्यक्ति मैं हूं। आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी सोमवार को जिला परिषद पार्षद गुरदीप बीजना के कार्यालय पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष, जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधी सोहन सिंह राणा, विक्रम, ईश्वर औगंध, जगबीर विर्क, हरदीप, बिंदर, कर्ण सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः 6 महीने के अंदर ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ भी भारत का हिस्सा होगाCM योगी