पंजाब के स्कूलों के लिए राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के स्कूलों के लिए राज्य सरकार (State Government) ने गाइडलाइन जारी की है। पंजाब में मई की शुरुआत में ही गर्मी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पंजाब के अमृतसर (Amritsar) सहित कई जिलों में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। भीषण गर्मी (Extreme Heat) के कारण बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब की मान सरकार का बड़ा फैसला..पंजाब यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के लिए 25% सीटें बढ़ेंगी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

सिविल सर्जन डॉ. सुमित सिंह (Dr. Sumit Singh) ने बच्चों और बुजुर्गों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उनसे गर्मी में जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई है और इस एडवाइजरी में अध्यापकों और बच्चों को सही कपड़े पहनने और गर्मी से बचने के तरीके बताए गए हैं।

स्कूलों में सुबह की सभा और शारीरिक शिक्षा (Physical Education) के समय में विद्यार्थियों (Students) को इस बारे में जागरूक किया जाएगा। सिविल सर्जन डा. सुमित सिंह ने आम लोगों से अपील की है कि आने वाले समय में गर्मी और बढ़ सकती है। लोगों को सतर्क रहने और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। साथ ही शरीर में पानी की कमी न हो, इसके लिए ओआरएस पानी का घोल, नींबू पानी, लस्सी, नारियल पानी आदि पीते रहना चाहिए।

डॉ. सुमित सिंह (Dr. Sumit Singh) ने कहा कि बाहर निकलते समय हमेशा हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए। घर से बाहर निकलते समय अपने सिर और हाथों को अच्छी तरह से ढक लें। टोपी और छाते का प्रयोग करें। आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मे और स्किन की सुरक्षा के लिए सनस्क्रीन का प्रयोग करें। और हृदय रोगियों और अन्य बीमारियों का इलाज करवा रहे मरीजों को भी इन दिनों में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अगर किसी मरीज को कोई परेशानी हो तो उसे तुरंत अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर जांच करवानी चाहिए।

ये भी पढ़ेः आयुष्मान कार्ड धारकों को PGI चंडीगढ़ में मिलेगा खास इलाज

इसके अलावा डेंगू और मलेरिया मच्छर (Malaria Mosquito) के लिए भी तत्परता से काम किया जा रहा है। विभाग की टीमें तैनात कर दी गई हैं जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में छिड़काव कर रही हैं।

सिविल सर्जन डॉ. सुमित सिंह (Dr. Sumit Singh) ने कहा कि इस संबंध में शिक्षा विभाग को भी सूचित कर दिया गया है और जल्द ही सभी स्कूलों को पत्र जारी किया जा रहा है।