NPS-UPS की नई स्कीम लागू होने से सरकारी कर्मचारियों को क्या फायदा होगा?
NPS-UPS Pension Calculator: एनपीएस यानी नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) रिटायरमेंट प्लानिंग के मामले में बेहतर स्कीम साबित हो सकती है। रिटायरमेंट (Retirement) के बाद आपकी लाइफ अक्सर वैसी नहीं रहती, जैसी नौकरी के दौरान होती है। आपके पास समय तो बहुत होता है, लेकिन न तो शरीर उतनी मेहनत करने के लायक रहता है और न ही इनकम बहुत अच्छी होती है। अगर आप 40 की उम्र पर एनपीएस (NPS) में निवेश शुरू करते हैं तो 50 हजार रुपए पेंशन पाने के लिए आपको कितना निवेश इसमें हर महीने करना होगा? जानिए NPS-UPS में क्या फर्क?
ये भी पढ़ेः Anil Ambani पर SEBI का बड़ा एक्शन, 5 साल के लिए मार्केट से बैन.. 25 करोड़ का लगाया जुर्माना
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) इस मामले में बेहतर स्कीम साबित हो सकती है। ये एक सरकारी स्कीम है जो मार्केट से लिंक्ड है यानी इसका रिटर्न मार्केट पर आधारित होता है। ये स्कीम रिटायरमेंट प्लानिंग के हिसाब से बहुत लोकप्रिय है क्योंकि ये आपके लिए एकमुश्त रकम के साथ आपकी पेंशन का भी इंतजाम करती है। आइए आपको बताते हैं कि अगर आप 40 की उम्र पर NPS में निवेश शुरू करते हैं तो 50 हजार रुपए पेंशन पाने के लिए आपको कितना निवेश इसमें हर महीने करना होगा?
केंद्र सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले देशभर के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। शनिवार देर शाम केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी दे दी है।
बता दें कि, सरकारी कर्मचारियों की तरफ से एक पक्के अमाउंट की मांग लंबे समय से की जा रही थी। अब सरकार की नई UPS के तहत कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद 50 प्रतिशत एश्योर्ड पेंशन दिए जाने का प्रावधान किया है।
नई स्कीम लागू होने से सरकारी कर्मचारियों को क्या फायदा होगा?
- जो लोग 2004 से मार्च 2025 तक रिटायर हुए हैं, उन्हें भी इस पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा।
- इस स्कीम के तहत सेवानिवृत लोगों को ब्याज के साथ एरियर भी मिलेगा।
- अगर कोई कर्मचारी ज्वाइनिंग के 10 साल के बाद नौकरी छोड़ता है तो उसे 10000 रुपए पेंशन मिलेगी।
- अगर किसी पेनशंभोगी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को मृत्यु के वक्त मिलने वाली पेंशन की रकम का 60 फीसदी पैसा मिलेगा।
- अगर किसी कर्मचारी ने न्यूनतम 25 साल तक काम किया तो रिटायरमेंट के पहले उसे आखिरी 12 महीने की औसत वेतन का कम से कम 50 फीसदी पैसा मिलेगा।
- सरकारी कर्मचारियों के पास NPS या UPS में से किसी एक चुनने का ऑप्शन होगा।
- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार UPS 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी।
- कर्मचारियों को अलग से अंशदान नहीं करना होगा, केंद्र सरकार 18 प्रतिशत अंशदान करेगी, कर्मचारी का अंशदान NPS की ही तरह दस प्रतिशत रहेगा।
- इस नई स्कीम के तहत सरकारी कर्मचारियों को महंगाई इंडेक्सेशन का लाभ मिलेगा।
- UPS के तहत रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी के अलावा जमा राशि से अलग हर छह महीने की सेवा के बदले मासिक वेतन (वेतन+डीए) का दसवां हिस्सा जुड़ कर मिलेगा।
ये भी पढ़ेः Railway का बड़ा तोहफा..अब ऐप से निकालें जनरल और प्लेटफ़ॉर्म टिकट
कैसे बनती है आपकी पेंशन?
18 साल से 70 साल का कोई भी व्यक्ति NPS में अपना योगदान कर सकता है। NPS में आप जो भी कॉन्ट्रीब्यूशन करते हैं, वो पैसा दो हिस्सों में बंट जाता है। रिटायरमेंट के बाद आप कुल कॉर्पस का 60 प्रतिशत राशि एकमुश्त ले सकते हैं और 40 प्रतिशत एन्युटी में चला जाता है, जिससे आपकी पेंशन तैयार होती है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) इस स्कीम को संचालित करता है।
कैसे मिलेगी ₹50,000 पेंशन?
अगर आप 40 साल की उम्र पर NPS में निवेश ये सोचकर कर रहे हैं कि रिटायरमेंट के बाद आपको कम से कम 50 हजार रुपए पेंशन मिल जाए तो आपको इसमें निवेश की राशि भी अच्छी खासी रखनी होगी। आपको 40 की उम्र में कम से कम 15 हजार रुपए महीने इसमें निवेश करना होगा। ये निवेश आपको कम से कम 65 साल तक जारी रखना होगा यानी कुल 25 साल तक आपको 15 हजार रुपए निवेश करते रहना है।
ऐसे में आपके कुल 45,00,000 रुपए निवेश होंगे। इस पर 10 प्रतिशत के हिसाब से भी ब्याज मिला तो 1,55,68,356 रुपए ब्याज से प्राप्त होंगे। ऐसे में 45,00,000 + 1,55,68,356 = 2,00,68,356 कुल कॉर्पस बनेगा। 2,00,68,356 रुपए का 60 प्रतिशत यानी 1,20,41,013 रुपए आपको एकमुश्त मिल जाएंगे और 40 प्रतिशत रकम 80,27,342 रुपए आपको एन्युटी में लगाने होंगे। आपकी एन्युटी के निवेश पर अगर 8 प्रतिशत का रिटर्न मान लिया जाए, तो इस हिसाब से आपको हर महीने 53,516 रुपए पेंशन के तौर पर मिलेंगे।