नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Small Business Ideas: आज हम आपको एक जरूरी Business Idea के बारे में बताने जा रहे हैं, ये बिजनेस भारत में बड़े स्तर पर खूब तेजी से फैलता चला जा रहा है। वहीं इस बिजनेस से लोग मोटी इनकम भी जनरेट कर सकते हैं। इन शहरों में इस बिजनेस का वार्षिक टर्नओवर तकरीबन 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का अभी तक हो चुका है। कई विशेषज्ञ और और निवेशक इस विषय पर लंबे विचार विमर्श और अध्यन के बाद पहुंचे हैं कि, ये स्टार्टअप केवल स्थानीय स्तर पर अपने काम को कर सकता है। इसे भारतीय स्तर पर ले जाना तकरीबन नामुमकिन सा है। यानि अब हमारे लिए एक बेहद जरूरी अवसर है क्योंकि कोई भी बहुराष्ट्रीय कंपनी इस बिजनेस में प्रवेश नहीं कर सकती है। सबसे ज्यादा खास और शानदार बात ये है कि इस बिजनेस की शुरुआती लागत मात्र 20,000 रुपए तक ही है। और ये बिजनेस अबतक का सबसे छोटा स्टार्टअप है और इसमें आप दो लाख रुपए का फायदा भी उठा सकते हैं।
जानिए कि क्या है हमारा Business Idea
हम जिस बिजनेस आइडिया की बात से वो है फलहार का बिजनेस। इस बिजनेस में सभी लोग सफल हो रहे हैं और सभी ने अपने Business के बहुत ही प्रशंसनीय नाम भी दिए हैं। लेकिन, हम इसे बहुत ही सरल नाम देंगे जैसे आपका नाम + फलहाल। हम केवल उन लोगों पर ध्यान केंद्रित करेंगे जो सप्ताहांतिक उपहास करते हैं। इसके अलावा भी जो लोग रोजाना फल के सेवन को पसंद करते हैं उनका भी स्वागत है।
आप इस बिज़नेस में अपने ग्राहकों के पसन्द के अनुसार 3 से 4 तरीके के फ्रूट्स को प्रोवाइड कर सकते हैं। साथ ही साथ सफाई का ध्यान रख के। ऐसे में ये आपके परमानेंट ग्राहक बन जाएंगे और रोजाना आपकी शॉप से हेल्थी ब्रेकफास्ट यानी कि फलों का सेवन करने आयेंगे।
यह भी पढ़ें: Diwali पर केंद्रीय कर्मचारियों की मौज़..इतना बोनस दे रही है सरकार
यदि आप दुकान नहीं खोल पा रहे हैं तो इस बिजनेस को अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं। आप लोगों को बकायदे होम डिलीवरी की सुविधा भी प्रोवाइड कर सकते हैं। इसकी कीमत आप 60 से 70 रुपए के बीच रख सकते हैं, जो आपके लिए सूटेबल हो और जिसमें आपको अच्छा प्रॉफिट हो। ऐसे में आपको बार बार बाजार जाने कि जरूरत नहीं पड़ेगी। इस बिजनेस में ग्राहकों को 70% तक पुनरावृत्ति दर है, जो एक बहुत बड़ी संख्या है।
कितने प्रकार से पैसा कमा सकते हैं
ये बिजनेस करके आप तीन तरीके से पैसा कमा सकते हैं फलहार से, आजकल सुबह के समय लोग हेल्थी ब्रेकफास्ट करना पसंद करते हैं। ऐसे में बच्चों को भी आप टिफिन में फ्रूट्स दे सकते हैं। साथ ही कॉर्नर में जूस शॉप भी खोल सकते हैं। इस बिजनेस से आपके फ्रूट भी वेस्ट नहीं जायेंगे और आपको मोटा मुनाफा होगा।