Star Health

Star Health: क्या आपने तो नहीं लिया है स्टार हेल्थ इन्श्योरेंस?

Trending
Spread the love

Star Health: स्टार हेल्थ इन्श्योरें लेने वाले लोगों के लिए हैरान कर देने वाली खबर

Star Health: बहुत से लोगों को बीमार होने का खतरा ज्यादा रहता है, इसलिए वह हेल्थ इन्श्योरेंस जरूर लेते हैं। अगर आप भी देश की हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) कंपनियों में सबसे बड़ा नेटवर्क वाली स्टार हेल्थ से हेल्थ इन्श्योरेंस लिए हैं तो यह हैरान कर देने वाली खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि इस कंपनी का पोर्टल हैक होने और डाटा ट्रांसफर (Data Transfer) होने से देशभर में हजारों मरीजों के क्लेम अटकने की खबरें सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में ही लगभग 400 से ज्यादा मरीजों के क्लेम अटकने से पिछले कुछ दिनों से परेशान हैं। इनमें कई ऐसे मरीज हैं जो स्वस्थ होने के बाद भी अस्पताल से छुट्टी नहीं ले पा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः UPI Fraud: भूलकर भी ना करें ये गलती..वर्ना अकाउंट हो जाएगा ख़ाली!

Pic Social media

लाखों मरीजों का डेटा चोरी

हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) की कंपनियों में सबसे बड़ा नेटवर्क स्टार हेल्थ कंपनी (Health Company) के 40 प्रतिशत मरीज हर अस्पताल में मेडिक्लेम के माध्यम से इलाज कराते हैं। इनमें 30 प्रतिशत से ज्यादा पॉलिसी स्टार हेल्थ के ही पास है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक हैकर ने दावा किया है कि स्टार हेल्थ के ग्राहकों का डेटा टेलीग्राम पर मौजूद है। आईएएनएस (IANS) की एक रिपोर्ट के मुताबिक हैकर ने 3.1 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के 7.24TB डेटा को करीब 57.5 लाख रुपए में एक वेबसाइट पर खुली बिक्री के लिए डाल दिया है। बीमा कंपनी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि इन साइबर हमलों की फोरेंसिक जांच चल रही है। हैकर ने यह भी दावा किया है कि डेटा स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रायोजित है, जिसने उसे यह डेटा बेचा है। हैकर्स स्टार हेल्थ के ग्राहकों का डेटा बेच रहा है। हैकर का दावा है कि इसमें अगस्त 2024 की शुरुआत तक 57 लाख 58 हजार 425 स्टार हेल्थ ग्राहकों के साथ-साथ जुलाई आखिरी तक के 31 लाख 16 हजार 953 ग्राहकों का कथित बीमा दावा डेटा शामिल है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कंपनी ने माना डेटा चोरी की बात

भारत की बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में शामलि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (Star Health Insurance) पर कथित तौर पर बड़े पैमाने पर डेटा चोरी का आरोप लगा है। इसको लेकर कंपनी का कहना है कि वह संभावित डेटा उल्लंघन की जांच कर रही है, 31 मिलियन ग्राहकों का डेटा लीक हो सकता है। इसके साथ ही स्टार हेल्थ ने डेटा चोरी होने की बात भी स्वाकार ली है। इससे 31 मिलियन ग्राहक प्रभावित हुए, रिपोर्ट में कहा गया कि डेटा जानबूझकर बेचा गया है।

ये भी पढ़ेंः Flight Bomb Threat: इंडिगो-विस्तारा और एयर इंडिया की 30 फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच शुरू

Pic Social media

चुराए डेटा में हैं ये जानकारी

स्टार हेल्थ कंपनी को लेकर हैकर ने दावा किया है कि कंपनी से चुराए गए डेटा में ज्यादा संवेदनशील जानकारी शामिल है। इसमें ग्राहकों के नाम, पैन नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल पते, बर्थ डेट, पता, पॉलिसी नंबर, पहले से मौजूद बीमारियों का विवरण, स्वास्थ्य कार्ड नंबर और अन्य गोपनीय मेडिकल रिकॉर्ड भी शामिल है।