Greater Noida West: सुपरेटक इकोविलेज 1(Ecovillage-1) ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की एक बड़ी सोसाइटी है जहां करीब 5000 परिवार रह रहे हैं। निवासियों का आरोप है कि यहां ग्रेटर नोएडा और NCR के चकाचौंध से दूर अंदर समस्याओं की एक गहरी और अंधेरी खाई है जिस वजह से यहां रहने वाले लोगों का जीवन संघर्ष और संकट में है।
अब ये दो तस्वीरें देखिए..पहली तस्वीर में सोसायटी के अंदर मौजूद टावर के एक फ्लैट की छत का प्लास्ट बड़ा टुकड़ा सीधे नीचे आ गिरा..वो तो गनीमत रही कि हादसे के वक्त परिवार का कोई सदस्य हादसे वाली जगह पर मौजूद नहीं था। दूसरी तस्वीर तो और भी चौंकाने वाली है। मैनेजमेंट के मुताबिक सोसायटी में फायर से संबंधित 95% काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है बावजूद इसके कई फ्लैट ऐसे हैं जिनमें स्प्रिंकलर तक नहीं लगे ।। इसके लिए जिम्मेदार कौन है..आप खुद तय कीजिए