उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
BPSC Bihar Teacher Recruitment : बिहार में आने वाले 2 नवंबर को कुछ बड़ा होने वाला है। बता दें कि बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर हो रहे हंगामे के बीच नीतीश सरकार (Nitish government) ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी कर ली है। इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने सभी चयनित 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों नियुक्ति पत्र देने की तारीख 2 नवंबर तय की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इनमें से 25,000 शिक्षकों को पटना के गांधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र बाटेंगे। शेष शिक्षकों को उनके काउंसिलिंग वाले जिले में ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इस संबंध में सभी डीएम को दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अपने हाथों से जिले के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बाटें।
ये भी पढ़ेंः बिहार: गोपालगंज मेले में 3 मौत का जिम्मेदार कौन भीड़ या प्रशासन
ये भी पढ़ेंः दुर्गा पूजा पर बिहार में बड़ा हादसा..2 महिला समेत 1 बच्चे की मौत
प्रमंडल मुख्यालय (Divisional Headquarters) में प्रमंडलीय आयुक्त से नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे। गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो नवंबर को दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे। इसलिए यहां नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों को दो बजे तक पहुंचने को कहा गया है। गांधी मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम से जिले भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। केके पाठक ने निर्देश दिया है कि गांधी मैदान में मुख्यमंत्री जैसे ही नियुक्ति पत्र सौपेंगे, उसके तुरंत बाद ही जिलों में भी नियुक्ति पत्र वितरण कार्य शुरू हो जाएगा।
दूसरे राज्यों के 14 हजार अभ्यर्थी चयनित
बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा के जरिए कुल 1.20 लाख टीचरों का चयन हुआ है। इनमें से 12 फीसदी यानी लगभग 14 हजार अभ्यर्थी दूसरे राज्यों के हैं। ये सभी प्राथमिक शिक्षक के रूप में अनारक्षित वर्ग में चयनित हुए हैं। इनमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के हैं। वहीं, झारखंड, हरियाणा आदि राज्यों के अभ्यर्थी भी नियुक्त हुए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 9वीं से 12वीं तक के शिक्षक बनने के लिए एसटीईटी (माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण होना जरूरी था, जिसका आयोजन सिर्फ बिहार में ही होता है। इस कारण 9वीं से 12 वीं में दूसरे राज्यों के शिक्षक चयनित नहीं हुए हैं। प्राथमिक शिक्षक के रूप में कुल 72 हजार चयनित हुए हैं, इनमें 14 हजार दूसरे राज्यों के हैं। मालूम हो कि अनारक्षित वर्ग में राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को भी शिक्षक नियुक्ति में आवेदन देने की छूट दी गई थी।