ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी Supertech इको विलेज-1 में एक बार फिर सांप निकला है।
Supertech: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इको विलेज-1 (Supertech Eco Village1) में एक बार फिर सांप निकला है। इस बार सांप सोसायटी के B10 टावर के पीछे वाली पार्क में नज़र आया जिससे दहशत पैदा हो गई। हालांकि थोड़ी ही देर में सांप अपनी जगह से गायब हो गया। लेकिन खतरा इस बात का है कि वो होगा तो सोसायटी के अंदर ही।
ये भी पढ़ेः Noida-दिल्ली..DND से सफ़र करने वालों के लिए अच्छी ख़बर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
निवासियों का आरोप है कि सोसायटी के निवासी पहले से ही एसटीपी प्लांट के खराब रखाव की वजह से परेशान रहते हैं। निवासियों का कहना है कि मेंटेनेंस ना होने की वजह से एसटीपी प्लांट भी खराब पड़ा है। बेसमेंट में चूहे और सांप भी मिल रहे हैं। फैसिलिटी को कई बार सूचित किया गया है लेकिन अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिससे टावर के निवासियों में भारी रोष है। क्योंकि बात सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा की भी है।
ये भी पढ़ेः Greater Noida से दिल्ली जाने वाले Metro यात्री परेशान हो सकते हैं