नोएडा एक्सटेंशन की इस सोसायटी में बच्चों के बीच पहुंचा सांप, बाल-बाल बची जान

दिल्ली NCR
Spread the love

बारिश के दिनों में सांप निकलना आम है। लेकिन अगर सांप बच्चों के बीच पहुंच जाए तो रोंगटे खड़े तो होंगे ही।
खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) स्थित गौर सिटी सोसाइटी (Gaur City Society) का है। जहां खतरनाक कोबरा सांप किड्स पार्क (Snake In Children Park) एरिया में पहुंच गया। सांप को देखते ही बच्चे डर गए और शोर मचाने लगे। सांप डरकर वहां पड़े एक पत्थर के पीछे छिप गया।

कैसे पकड़ा गया सांप ?

जानकारी के मुताबिक सोसाइटी के पार्क में सांप निकलने की जानकारी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और मेंटेनेंस टीम को दी गई। जिसके बाद सांप को पकड़कर दूर किया गया। सोसाइटी के चिल्ड्रेन पार्क में सांप निकलने की घटना से सोसाइटी के रेजिडेंट्स चिंतित हैं और बच्चों के सुरक्षा को लेकर परेशान भी हैं।

बता दें कि इसके पहले नोएडा के सेक्टर 74 ( Sector 74, Noida) स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी के एक फ्लैट के अंदर से भी सांप निकलने की घटना सामने आ चुकी है। इसके साथ ही सुपरटेक ईकोविलेज -2 सोसाइटी के लिफ्ट से भी कोबरा का मामला सामने आया था।

read:- gaur city , Noida, greater Noida west, sector 75, supertech capetown society, snake, children park, supertech ecovillage 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *