ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) में लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कल ख़बरीमीडिया ने आपको दिखाया था कि कैसे B2 टावर के पास सांप दिखाई देने से टावर के लोग खौफ़ में आ गए थे। आज फिर उसी टावर के सामने वाले पेड़ पर सांप बैठा दिखाई दिया। जिससे लोग दोबारा दहशत में आ गए।
ये भी पढ़ें: Supertech-1 में सांप..खौफ़ में सोसायटी के लोग
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कल भी मेंटनेंस को कॉल करके सांप होने की जानकारी दी थी लेकिन उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। आज सुबह फिर से पेड़ पर जहरीला सांप दिखाई दिया और फिर से गायब हो गया।
ये भी पढ़ें: Noida-Delhi बॉर्डर पर जाम से राहत दिलाने वाली ख़बर
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सांप एसटीपी प्लांट के पास चूहों का शिकार करने के लिए इस इलाके में आते हैं। लेकिन मेंटनेस के लोगों ने इसका कोई समाधान नहीं ढूंढा। बी2 टावर के निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी में सांप, चूहों और अवारा कुत्तों के लिए मेंटनेस कोई कदम नहीं उठा रहा है जिसकी वजह से लोग दहशत में है। लोगों का आरोप है कि हर महीने भारी भरकम चार्ज देने के बावजूद वो खुद और उनके बच्चे सुरक्षित नहीं हैं।