सावधान ! कहीं आप भी रात में मच्छर मार अगरबत्ती तो नहीं जलाते ?

दिल्ली NCR
Spread the love

गर्मी में ज्यादातर लोग मच्छर भगाने के लिए मच्छर मार अगरबत्ती जलाते हैं। लेकिन यही अगरबत्ती 6 लोगों की जान की दुश्मन बन गई। राजधानी दिल्ली में मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती (क्वाइल) ने 6 लोगों की जान ले ली है। पुलिस के मुताबिक, शास्त्री पार्क एरिया के एक घर में कुछ लोग किराए से रहते थे। एक कमरे में 9 लोग सोए थे। मच्छरों से बचने के लिए इन्होंने अगरबत्ती लगाई थी। माना जा रहा है कि इसी के धुएं से दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला और डेढ़ साल का मासूम भी शामिल है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अब तक की पड़ताल के मुताबिक, मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती बिस्तर के पास लगाई गई थी। कमरे के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दिए गए थे। अगरबत्ती के कारण गद्दे ने भी आग पकड़ ली। इस कारण कमरे में कार्बन डाइऑक्साइड इकट्ठा हो गई और लोगों का दम घुटने लगा।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया। छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

read:- mosquito repellent stick, 6 people dead, delhi, shastri park area, Carbon dioxide, delhi police