MP

MP में बाढ़ से बिगड़े हालात..6 जिलों में डूब का खतरा

मध्यप्रदेश
Spread the love

MP में बाढ़ ने खराब किए हालात, सीएम मोहन यादव ने की यह अपील

MP Flood: मध्य प्रदेश में हो रही बरसाल ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ (Flood) से हालात खराब हो गए हैं। ज्यादा बारिश के कारण रतलाम, श्योपुर, कटनी और सागर जिलों में कई बस्तियों में पानी भर गया है। एमपी (MP) के कई जिलों में लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। प्रदेश के सभी बांध पानी से लबालब भर गए हैं। बरगी डेम (Bargi Dam) के तो गेट भी खोले जा सकते हैं जिससे प्रदेश के आधा दर्जन जिलों के नर्मदा (Narmada) किनारे के निचले इलाके डूबने का खतरा मडरा रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर लोगों को सावधान रहने की अपील की है।
ये भी पढ़ेंः राज्यों के उद्योगपतियों से CM मोहन यादव की अपील..बोले-आपको MP बुला रहा है

Pic Social media

एमपी में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हैं। प्रदेश में 26 जुलाई तक 400 मिमी. बारिश हो गई है जो औसत से चार प्रतिशत ज्यादा है। अगले चार दिन में भी प्रदेश में हल्की बरसात का पूर्वानुमान जताया गया है।

एमपी में बाढ़, बारिश और बांध को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर लोगों से खुद भी सजग रहने की अपील किए हैं। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि बरगी बांध के गेट खुलने से जलस्तर बढ़ेगा। इसके लिए संबंधित सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।

ये भी पढे़ंः राजस्थान में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण..CM भजनलाल का बड़ा ऐलान

Pic Social Media

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि बरगी बांध का जलस्तर अभी 416 मीटर है। इसके अगले दो दिनों में दो मीटर बढ़ने का अनुमान है। ऐसी स्थिति में बरगी डेम के गेट खोले जा सकते हैं। बरगी बांध के गेट खोले जाने से डाउन स्ट्रीम के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में नर्मदा किनारे के निचले इलाके डूबने का खतरा है। इस विषय में जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा और खरगोन जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है।

सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के दूसरे बांधों की स्थिति भी बताई। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के ज्यादातर बांध आधे से ज्यादा भर गए हैं। इनमें गांधी सागर 56 प्रतिशत, इंदिरा सागर 23 प्रतिशत, ओंकोरश्वर 44 प्रतिशत और राजघाट बांध 30 प्रतिशत भरे हैं।
बरगी डेम के गेट खोलने के विषय में जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक डेम के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं। डेम में अभी प्रति सेकेंड 1432 घन मीटर ( 50 हजार 571 घन फुट ) पानी आ रहा है। पानी की यही स्पीड रही तो 28 जुलाई को डेम का जलस्तर 418 मीटर के ऊपर पहुंच सकता है। ऐसे में गेट कभी भी खोले जा सकते हैं। बता दें कि बरगी डेम में तीन दिन में 465 मिलियन घन मीटर पानी आ चुका है।