MP News

MP News: CM मोहन यादव ने सागर को दिया बड़ा गिफ्ट, बनेगी तीन नई नगर परिषद, होंगे ये काम

मध्यप्रदेश
Spread the love

MP News: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, सागर में बनेंगी तीन नई नगर परिषद

MP News: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर में कई बड़ी और महत्वपूर्ण घोषणाएं कर दी हैं। सागर गौरव दिवस के मौके पर सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सागर के राजकीय विश्वविद्यालय में लॉ डिपार्टमेंट खोलने और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) में कैंसर विभाग (Cancer Department) शुरू करने की घोषणा की है। सागर के गौरझामर, नरयावली और बरा को नगर परिषद बनाने की घोषणा की। इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) और मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः MP News: CM मोहन यादव का बड़ा दावा, 2025 तक मध्य प्रदेश होगा टीबी मुक्त

मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने उज्ज्वला योजना में 24 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 26 करोड़ की राशि अंतरित लाखा बंजारा झील जीर्णोंद्धार एवं पुनर्विकास, निगम के नए भवन सहित 642 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

Pic Social Media

इस दौरान सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि सुशासन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विकास और जनकल्याण की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना की सौगात देने मध्यप्रदेश पधार रहे हैं, उनका प्रदेश की धरती पर स्वागत अभिनंदन है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में नदी जोड़ो अभियान बड़े स्वरूप में आकार लेगा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर प्रदेश को मिल रही इस सौगात से सागर, दतिया सहित संपूर्ण बुंदेलखंड को पर्याप्त सिंचाई और पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ेंः MP News: मोदी जी की सरकार अंगद के पांव वाली सरकार, किसी के हटाने से भी नहीं हटने वालीः CM मोहन यादव

इस दौरान पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 50 साल में कोई विकास नहीं हुआ। बीजेपी सरकार में सागर को 550 करोड़ का मेडिकल कॉलेज और स्मार्ट सिटी योजना मिली। गोपाल भार्गव ने कहा कि बुंदेलखंड में बीजेपी सरकार ने फोरलेन सड़कों और नई रेल लाइनों का जाल बिछाया है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लाखा बंजारा झील के कायाकल्प के लिए सीएम की सराहना की।

दिल्ली में शाह से मिले सीएम मोहन यादव

आपको बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को दिल्ली पहुंचकर देर रात केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। डॉ. यादव ने शाह से प्रदेश में विकास कार्यों और राष्ट्रीय परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की।