is Shubhankar Mishra going for a new start

Shubhankar Mishra: क्या फिर से Tv में वापसी करने जा रहे हैं शुभांकर मिश्रा?

TV
Spread the love

Shubhankar Mishra: तेज-तर्रार एंकर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शुभांकर मिश्रा को लेकर टीवी मीडिया में बड़ी ख़बर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक वह जल्द ही ‘एनडीटीवी’ (NDTV) से जुड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक शुभांकर यहां बतौर कंसल्टेंट शामिल होंगे और रात 8 बजे का शो करेंगे। इसके साथ ही वह अपना यूट्यूब और पॉडकास्ट चलाते रहेंगे। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। संस्थान से जुड़े उच्च स्तरीय सूत्रों का कहना है कि अभी इस बारे में शुभांकर मिश्रा से बातचीत चल रही है। फिलहाल कुछ तय नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: Malika Malhotra: क्या Zee न्यूज़ छोड़ रही हैं एंकर मलिका मल्होत्रा?

बता दें कि करीब दो साल पहले टीवी न्यूज की दुनिया को अलविदा कहने के बाद से शुभांकर मिश्रा अपना यूट्यूब चैनल @shubhankarmishraofficial  चला रहे हैं,  जहां उनके 5.75 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। यहां अपने पॉडकास्ट ‘Unplugged’ में वह विभिन्न विषयों पर चर्चित हस्तियों के साथ गहन बातचीत करते हैं।

शुभांकर मिश्रा एक पत्रकार और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं। सोशल मीडिया पर शुभांकर के लाखों फौलोअर्स हैं। आजतक से पहले शुभांकर मिश्रा TV9 Bharatvarsh से जुड़े थे।

यूपी के गोंडा से ताल्लुक रखने वाले शुभांकर मिश्रा की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से हुई। आगे चलकर उन्होंने दिल्ली से ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। लेकिन उनकी रुचि इंजीनियरिंग में नहीं होने के कारण इंजीनियरिंग छोड़ दी और दिल्ली युनिवर्सिटी से (B.A in journalism and mass communication) किया । और टीवी की दुनिया में रख दिया।

ख़बरी मीडिया की तरफ से शुभांकर मिश्रा को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।