Punjab News: श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर पंजाब सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) मोहाली स्थित गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना पहुंचे। उनके साथ पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर (Dr. Gurpreet Kaur) भी हैं। दोनों ने गुरुद्वारा साहिब (Gurdwara Sahib) में माथा टेका है। वहीं, गुरुद्वारा साहिब की मैनेजमेंट कमेटी ने उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः अधिकारियों को पंजाब के CM मान का सख्त निर्देश..घर-घर राशन स्कीम में कोई कटौती नहीं
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि पंजाब में आए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के नतीजों के बाद यह पहला मौका है जब सीएम किसी सार्वजनिक स्थल पर पहुंचे। इससे पहले वह अपनी रिहायश पर लोकसभा हलका वाइज नेताओं से मीटिंग कर लोकसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन कर रहे थे। आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में 13 सीटों में से 3 पर जीत मिली है।
बता दें पंजाब सरकार (Punjab Government) ने साल 2024 की आधिकारिक छुट्टियों की सूची में आज के दिन छुट्टी की घोषणा की है। ज्ञात हो कि गुरु अर्जुन देव जी सिखों के 5वें गुरु और सिख धर्म के प्रथम शहीद हुए हैं। इन्हें शहीदों का सरताज कहा जाता है। इनकी शहीदी के पश्चात् इनके सुपुत्र गुरु हरगोबिंद साहिब जी ने शांति के साथ ही सैनिक बनने का भी उपदेश दिया।
ये भी पढ़ेः AAP नेताओं के साथ CM मान की अहम बैठक..जमीनी स्तर पर काम के निर्देश
गुरु अर्जुन देव जी (Guru Arjun Dev Ji) का पालन-पोषण गुरु अमरदास जी जैसे गुरु तथा बाबा बुड्ढा जी जैसे महापुरुषों की देखरेख में हुआ था। वह बचपन से ही बहुत शांत स्वभाव और पूजा भक्ति करने वाले थे। गुरु रामदास जी के 3 सुपुत्र बाबा महादेव जी, बाबा पृथी चंद जी और अर्जुन देव जी थे। जिनमें से गुरु रामदास जी ने हर प्रकार की जांच-पड़ताल करने के बाद अर्जुन देव जी को गुरुगद्दी दी थी।