CM Maan

SGPC की CM Maan से अपील.. श्री करतारपुर साहिब दर्शन के लिए सरकारी कर्मचारियों को छूट देने की मांग

पंजाब
Spread the love

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की CM Maan से अपील की है।

CM Maan: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee) की सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) से अपील की है। बता दें कि एसजीपीसी ने सीएम मान को पत्र लिखकर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए जाने वाले सरकारी कर्मचारियों को विदेशी छुट्टियों (Foreign Holidays) में छूट देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कई सरकारी कर्मचारी दर्शनों के लिए जाना चाहते हैं लेकिन वो छुट्टी की लंबी प्रक्रिया के चलते नहीं जा पा रहे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः बिजली चोरी के खिलाफ 2 दिन की मुहिम सफल: Harbhajan Singh ETO

Punjab
Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

शिरोमणि कमेटी (Shiromani Committee) द्वारा प्रदेश के सचिव कार्मिक विभाग को लिखे पत्र में कहा गया है कि कार्मिक विभाग के पत्र क्रमांक 176 दिनांक 8-11-2019 के माध्यम से श्री करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) जाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर विदेश छुट्टी से छूट दी गई थी, जिसे पंजाब सरकार ने नहीं बढ़ाया है।

पाक सरकार ने खोला श्री करतारपुर कॉरिडोर

इस संबंध में जानकारी देते हुए शिरोमणि कमेटी के सचिव सरदार प्रताप सिंह (Sardar Pratap Singh) ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी से संबंधित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के प्रति सिखों की गहरी आस्था है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर सिख पंथ के लंबे प्रयासों से भारत और पाकिस्तान सरकार द्वारा श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया, जिससे श्रद्धालु सुबह दर्शन के लिए जाएं और उसी दिन शाम को लौट आएं।

ये भी पढ़ेः Punjab University छात्र संघ चुनाव के लिए AAP की तैयारी

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने शिरोमणि कमेटी (Shiromani Committee) को पत्र भेजा है कि उन्हें श्री करतार साहिब के दर्शन के लिए जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब सरकार के जो अधिकारी/कर्मचारी दर्शन के लिए जाना चाहते हैं उन्हें विदेश छुट्टी की लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

प्रताप सिंह ने पंजाब सरकार (Punjab Government) से मांग की कि सभी सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों को विदेश छुट्टी प्रक्रिया से स्थायी रूप से छूट दी जाए, जिससे वे पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकें।