America: अमेरिका में आए मौसमी तबाही ने 50 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है तो लाखों लोग इस तूफान की वजह से प्रभावित हो गए है। तूफान के कारण शनिवार तक 85,000 घरों की बिजली गुल हो गई है जिसके बाद राज्य के गवर्नर ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने शनिवार को अपने नवीनतम अलर्ट में कहा है कि पूर्वी अमेरिका के मैदानी इलाकों और मिसिसिपी घाटी में तापमान और गिरेगा।
ये भी पढ़ेंः रूम हीटर चलाकर सोने वाले सावधान!दिल्ली के पीतमपुरा में पूरा परिवार उजड़ गया
सड़कों पर 5 से 7 इंच बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है, और बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फीले तूफान की वजह से फ़िलाडेल्फ़िया में स्कूलों को बंद करने के आदेश हैं। केंटुकी के रेड रिवर गॉर्ज क्षेत्र में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया है। न्यूयॉर्क में भी बर्फबारी का दौर जारी है। ठंड से अब तक 50 से ज्यादा लोगों के मौत की ख़बर है. नेशनल वेदर सर्विस ने 26 राज्यों में बर्फीली हवाएं जारी रहने का अनुमान जताया है।
बर्फ़ीले तूफ़ान की स्थिति ने प्रशांत नॉर्थवेस्ट, रॉकी पर्वत और न्यू इंग्लैंड के कुछ हिस्सों सहित देश के कई हिस्सों को प्रभावित किया है। पश्चिमी न्यूयॉर्क विशेष रूप से प्रभावित है। इस मौसमी तूफान की वजह से अमेरिका में करीब 1100 से अधिक उड़ाने रद्द कर दी गई है तो वहीं किसी भी तरह का आवागमन भी फिलहाल बंद रखा गया है।