सहारा वाले उपेंद्र राय ला रहे हैं नया हिंदी न्यूज़ चैनल  

TV
Spread the love

मीडिया इंडस्ट्री के लिए साल 2022 कई मायनों में अच्छा साबित हो रहा है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो दीपावली तक एक और हिंदी न्यूज़ चैनल आपको दिखने लगेगा।  सूत्रों के मुताबिक सहारा मीडिया के पूर्व सीइओ और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय अब खुद का न्यूज़ चैनल ला रहे हैं। चैनल का नाम भी तय हो गया है- ‘भारत एक्सप्रेस’!

पिछले दिनों सहारा मीडिया से उपेंद्र राय की राहें जुदा होने के बाद ये चर्चा होने लगी थी कि अब वे अपना खुद का न्यूज़ चैनल ला सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि ‘भारत एक्सप्रेस’ चैनल का काम तेजी से चल रहा है। बड़े पदों पर नियुक्तियाँ भी शुरू हो चुकी हैं।

Pic- सोशल मीडिया

चैनल का आफ़िस नोएडा सेक्टर 62 में बनाया जा रहा है। माना जा रहा है कि चैनल का दीपावली से टेस्ट रन शुरू हो सकता है। इस चैनल को लेकर उपेंद्र राय अपनी कोर टीम के लोगों के साथ दिन रात युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। चैनल को सारे प्रमुख डीटीएच प्लेटफ़ॉर्म्स पर लाने की क़वायद की जा रही है।

गौरतलब है कि उपेन्द्र राय पूर्व में ‘तहलका’ (Tehelka) समूह और सहारा समूह में सीईओ और एडिटर-इन-चीफ की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वह ‘बिजनेस वर्ल्ड’ मैगजीन (Businessworld Magazine) के साथ भी एडिटोरियल एडवाइजर के तौर पर जुड़े रह चुके हैं। राय ने अपने करियर की शुरुआत 1 जून, 2000 को लखनऊ में ‘राष्ट्रीय सहारा’ से की थी। उन्होंने यहां विभिन्न पदों पर काम किया और वे यहां सबसे कम उम्र के ब्यूरो चीफ बनकर मुंबई पहुंचे।

इसके बाद वे साल 2002 में ‘स्टार न्यूज’ की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा बने। वहां उन्हें दो साल से भी कम समय में वरिष्ठ संवाददाता बनने का मौका मिला। वहीं से ‘सीएनबीसी टीवी18’ (CNBC TV18) में 2004 को प्रमुख संवाददाता के रूप में जॉइन किया।

बतौर विशेष संवाददाता उन्होंने अक्टूबर 2005 में ‘स्टार न्यूज’ (अब ‘एबीपी न्यूज’) में वापसी की और दो वर्षो के अंदर एक और पदोन्नति मिली और चैनल में सबसे युवा एसोसिएट एडिटर बन गए। फिर जनवरी 2010 से दिसंबर 2014 तक ‘सहारा न्यूज नेटवर्क’ में एडिटर और न्यूज डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाली। साथ ही वे इस दौरान प्रिंटर और पब्लिशर की भूमिका में भी रहे। ऐसे में माना जा रहा है कि अपने अनुभवों के दम पर उपेंद्र राय नए चैनल को स्थापित करने और आगे ले जाने में कामयाब होंगे।

उपेंद्र राय को खबरीमीडिया की तरफ से नए चैनल के लिए अग्रिम बधाई।

READ :  Upendra Rai, Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *