ABP न्यूज़ के साथ 16 साल का सफर ख़त्म

TV
Spread the love

वरिष्ठ पत्रकार नीरज राजपूत ने हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) को अलविदा बोल दिया है। नीरज यहां बतौर एसोसिएट एडिटर (डिफेंस और नेशनल सिक्योरिटी) अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। हालांकि, वह इस चैनल के साथ करीब 16 साल से उस समय से जुड़े हुए थे, जब इस चैनल का नाम ‘स्टार न्यूज’ (Star News) हुआ करता था। उस समय वह यहां क्राइम ब्यूरो के हेड के तौर पर कार्यरत थे। फिलहाल नीरज नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं। नीरज के मुताबिक वो जल्द ही अपनी नई पारी शुरू करेंगे।

 नीरज राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत उन्होंने अंग्रेजी अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ (National Herald) से की थी। इसके बाद वह ‘बीएजी फिल्म्स’ (BAG Films) से जुड़ गए। फिर सहारा समय’ (Sahara Samay) में नीरज ने अपनी काबिलियत दर्सेज करवाई। 2007 में नीरज ने ‘स्टार न्यूज’ (अब एबीपी न्यूज) के साथ नई पारी की शुरुआत की और तब से यहीं रहकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

रूस यूक्रेन युद्ध पर ‘ऑपरेशन Z लाइव’ नाम से नीरज राजपूत की किताब भी जल्द आने वाली है।  

ख़बरीमीडिया की तरफ से नीरज राजपूत को उनकी नई पारी के लिए अग्रिम बधाई।

READ :  Neeraj Rajput, Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism