दिल्ली में राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस को पत्रकारों के जख्म, जंग, जश्न और जज्बे पर आधारित इवेंट जर्नलिज्म का 62 वां प्रोग्राम ‘ तुझको चलना होगा…’ करने के बाद वरिष्ठ टीवी पत्रकार अमर आनंद ने इंडिया वॉच चैनल में बतौर कंसल्टिंग एडिटर ज्वाइन कर लिया है।
ये भी पढ़ेः ABP News Network में बड़ी एंट्री..जानिए बड़े पद पर कौन पहुंचा?
पत्रकारिता में 28 साल का अनुभव रखने वाले अमर आनंद इंडिया टीवी, लाइव इंडिया, कोबरापोस्ट और समाचार प्लस जैसे संस्थानों में अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एयरटेल समेत कई प्लेटफॉर्म पर दिखने इंडिया वॉच एक प्रतिष्ठित चैनल जो नोएडा और और लखनऊ स्टूडियो से संचालित होता है। अनार आनंद ने इस चैनल पर एक कवि सम्मेलन आपका मुस्कुराना गजब हो गया शुरू किया है। इसके साथ ही वह चैनल के प्राइम टाइम डिबेट में भी हिस्सा लेते हैं।
हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान अनार आनंद का इंडिया वॉयस पर न्यूज कॉमेडी शो ‘आनन्द आ गया’ भी दिखाया गया है। इससे पहले वह HNN 24/7 में ‘खबर ले लो खबर’ और 2019 के लोकसभा चुनाव में लाइव 24 में ‘ बड़े भइया, छोटे भइया’ नाम से कॉमेडी शो भी कर चुके हैं।
पत्रकारिता को कला और सामाजिक सरोकार से जोड़कर ईवेंट जर्नलिज्म के नाम से देश और समाज अलग अलग वर्ग, विषय और मुद्दों पर प्रोग्राम करने अमर आनंद ने नौ साल पहले इस विधा की शुरुआत की थी। वह दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखंड में अब तक कुल 62 प्रोग्राम कर चुके हैं।
2000 के आस-पास दिल्ली में सुरेन्द्र शर्मा और अशोक चक्रधर के साथ नवोदित कवि के रूप में मंच पर कविया पढ़ने वाले और खुद को कभी कभी कवि कहने वाले अमर आनंद अपनी कविया के लिए कई मंचों पर सराहे और सम्मानित भी किए गए है। बतौर अभिनेता उनकी दो फिल्में ‘जैकलिन आई एम कमिंग ‘और’ डिफरेंट’ आ चुकी है। पीवीआर के बाद ओटीटी पर दिखाई गई जैकलिन आई एम कमिंग में अमर आनंद का किरदार मशहूर चरित्र अभिनेता रघुवीर यादव के साथ रहा है।