नोएडा एक्सटेंशन में अपने ही फ्लैट में बेगाने बुजुर्ग, खबर आपको इमोशनल कर देगी

दिल्ली NCR
Spread the love

ज्योति शिंदे, एडिटर, खबरीमीडिया

खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्रीराधा गार्डन स्काई सोसाइटी से है। जहां बुजुर्ग मकान मालिक अपने ही फ्लैट के बाहर बेगाने बैठे मिले। फ्लैट इनका है लेकिन किराएदार फ्लैट खाली करने का नाम तक नहीं ले रहा है।

Pic-T.city

हाउसिंग सोसाइटी में 2 दिनों से अजीबोगरीब स्थिति बनी हुई है। दूसरी तरफ गौतमबुद्ध नगर पुलिस असमंजस की स्थिति में है। पुलिस के सामने एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ खाई है। दो दिनों से सामान लेकर अपने फ्लैट के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला की मंगलवार की देर शाम तबीयत बिगड़ गई। उन्हें ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है।  

पूरा मामला समझिए

श्रीराधा गार्डन स्काई सोसाइटी की निवासी राखी गुप्ता ने एक महिला को फ्लैट किराए पर दिया था। खबरों के मुताबिक किरायेदारी का एग्रीमेंट खत्म हो चुका है। राखी के बताया कि उनके पति सुनील कुमार मुंबई में भारत पेट्रोलियम में सीजीएम पद से रिटायर्ड हुए। अप्रैल में किरायेदार महिला को फ्लैट खाली करने का नोटिस दिया गया था, लेकिन फ्लैट खाली नहीं हुआ। अब हमें मुंबई से ग्रेटर नोएडा वापस आना था। हमने महिला से बात की। महिला ने एक रूम रहने के लिए देने का वादा किया था। इसके चलते दंपति सोमवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा गार्डन स्काई हाउसिंग सोसायटी में अपने फ्लैट पर पहुंच गए। फ्लैट में रह रही महिला ने दंपति को प्रवेश की इजाजत नहीं दी। अब दो दिनों से सामान के साथ बाहर सीढ़ियों पर हैं। जिसके बाद बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ गई। जिनके बाद उन्हे यथार्थ हॉस्पिटले में एडमिट करवाना पड़ा। वहीं, बिसरख पुलिस मामला किरायेदार और मकान मालिक के विवाद का बता रही है।

दो दिनों से परेशान बुजुर्ग दंपति की हालत को देखकर सोसाइटी के निवासी परेशान हैं। लोगों का कहना है,  जिस तरह से महिला जबरन घर में कब्जा करके बैठी है, यह न केवल कानून-व्यवस्था के लिए खतरा है। अगर इस तरह से लोग घरों पर कब्जा करने लगेंगे तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा की छवि को धक्का लगेगा।  बुजुर्ग दंपति ने जिलाधिकारी सुहास एलवाई से गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने हाथ खड़े कर दिए और पुलिस आयुक्त से शिकायत करने का सुझाव दिया। इसके बाद बुजुर्ग दंपति ने पुलिस उपायुक्त से शिकायत की। उन्हें बिसरख थाने भेज दिया गया। बिसरख थाने के एसएचओ ने मामला सिविल का बताकर पल्ला झाड़ लिया है। ऐसे में सवाल यही कि बुजुर्ग दंपत्ति अपनी फरियाद लेकर कहां जाएं ?

READ: Greater Noida West, Senior Citizens, Khabrimedia, Latest Greater Noida West News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *