Sell-Sell

Sell-Sell: 29 हजार में कार..3 हजार में बाइक..यहां लगेगी गाड़ियों की बंपर सेल

TOP स्टोरी Trending बिहार
Spread the love

Sell-Sell: बाइक-कार खरीदने का शानदार मौका, यहां मिलेगी सबसे सस्ती डील

Sell-Sell: अगर आप भी कार और बाइक खरीदना चाहते हैं और आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं तो कोई बात नहीं। आज हम आपको ऐसी खबर बताने जा रही हैं जिसे पढ़कर आप खुश हो जाएंगे। आपको बता दें कि मात्र 3 हजार रुपए में बाइक, 6 हजार में ई-रिक्शा (E-Rickshaw), 29 हजार में कार (Car), 200 रुपए में साइकिल, 700 में नाव और 450 रुपए में बैलगाड़ी आप खरीद सकते हैं। इन गाड़ियों को अगर आपको खरीदना है तो आप सीधे गोपालगंज (Gopalganj) चले आइए। गोपालगंज मद्य निषेध विभाग (Gopalganj Prohibition Department) की तरफ से अलग-अलग शराब कांडों में जप्त की गई इन गाड़ियों की नीलामी की जानी है। इन गाड़ियों की नीलामी 25 मार्च और 26 मार्च को होगी। जिसको लेकर आवेदन की शुरुआत हो गई है।
ये भी पढे़ंः Train Cancel: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें..20 मार्च से 30 अप्रैल तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

Pic Social Media

आवेदन की आखिरी डेट 21 मार्च तक तक है। इस डेट तक आवेदन करने वाले व्यक्ति को नीलामी में शामिल होने का मौका मिलेगा। नीलामी में गाड़ियों के लिये बोली लगाई जायेगी, जो व्यक्ति ज्यादा बोली लगाएगा उसे गाड़ी दे दी जाएगी। जिला प्रशासन की तरफ से जारी सूचना में कहा गया है कि जिला समाहरणालय में स्थित कौशल विकास केंद्र में निलामी की प्रक्रिया 25 मार्च को आयोजित होगी। किसी कारणवश इस डेट पर निलामी नहीं हुई, तो 16 अप्रैल को निामी होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

यहां जानिए कैसे करें आवेदन

अगर आपको नीलामी (Auction) में शामिल होना है तो गोपालगंज एनआईसी की वेबसाइट पर जाकर गाड़ियों के नाम और उनके रेट की लिस्ट जान लें। जिला समाहरणलय में भी यह लिस्ट लगाई गई है। जहां से जानकारी आप ले सकते हैं। लिस्ट में जो गाड़ी आपको पंसद आए, उसके लिये तय रेट का 20 फ़ीसदी का डिमांड ड्राफ्ट बैंक से बनवा लें या चेक लेकर एक आवेदन के साथ जिला मुख्यालय से सटे बसडीला में फतहां रोड के सामने स्थित निर्माणाधीन पुलिस लाइन के समीप उत्पाद कार्यालय में जमा करना होगा। यह डिमांड ड्राफ्ट या चेक अधीक्षक, उत्पाद गोपालगंज के नाम पर बनेगा। अगर नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाकर आप गाड़ी ले लेते हैं, तो जमा किया गया यह 20 फ़ीसदी की राशि उस गाड़ी के रेट में मेंटेन कर लिया जायेगा। अगर आपको गाड़ी नहीं मिली, तो यह एडवांस राशि आपको वापस कर दिया जायेगा।

ये भी पढे़ंः Cyber ​​Crime: आपके बैंक अकाउंट का E-KYC करना होगा..ऐसे कहकर इतने लाख ठग लिए

इतनी गाड़ियों की होगी नीलामी

आपको बता दें कि इस बार 156 गाड़ियों की नीलामी होनी है। इसमें सबसे ज्यादा 36 बाइक है। सबसे सस्ती बाइक का रेट तीन हजार रुपए तय किया गया है। वहीं छह साइकिल की नीलामी होनी है, जिसमें न्यूनतम रेट 200 रुपए है। एक ट्रक की निलामी होगी, जिसका न्यूनतम कीमत चार लाख रखा गया है। एक बैलगाड़ी है, जिसकी कीमत 450 रुपए है। एक नाव की कीमत 700 रूपए तय की गई है। इसके साथ ही एक कार, एक ऑटो, एक मोटर की भी नीलामी होनी है।