Ayodhya News: उत्तर प्रदेश (UP) में राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) का स्वरूप बदला जा रहा है। अयोध्या में बहुत ही सारी कार्य योजनाएं चल रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में अयोध्या बदलती हुई दिखाई देगी। यूपी सरकार (UP Government) अयोध्या की तस्वीर को बदल रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः 30 दिसंबर को अयोध्या में रहेंगे PM मोदी..जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम
अयोध्या में नए राम मंदिर में राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा वक्त नजदीक आ गया है। विकास परियोजनाएं भी तेजी से आगे बढ़ रही है। अयोध्या में 4 प्रमुख पथों का भी लोकार्पण होगा। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर शनिवार को अयोध्या पहुंचेंगे। और वो यहां एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या राम नगरी सज-संवर रही है। राम मंदिर से लेकर विकास के अन्य बड़े प्रोजेक्ट तेजी से पूरे किए जा रहे है। यहां रेलवे स्टेशन नए लुक में तैयार है। रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह सुविधाएं मिलेंगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी बनाकर तैयार कर दिया है। इन दोनों बड़े प्रोजेक्ट का पीएम मोदी 30 दिसंबर शनिवार को उद्घाटन करेंगे। पीएम यहां एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे।
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान होंगे। उससे पहले पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरा होने जा रहा है। वे यहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी अयोध्या में एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वे यहां 2 नई अमृत भारत और 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
पीएम अयोध्या में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 11 हजार सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं और उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों के लिए 46 सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
अयोध्या में कई नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। अत्याधुनिक हवाई अड्डे का पहला चरण 1450 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया गया है। इसके टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 65 सौ वर्ग मीटर होगा। यहां सालाना करीब दस लाख यात्रियों को सेवा का लाभ मिलने की उम्मीद है।
इसका नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या धाम रखा गया है।
एयरपोर्ट से इलाके में कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे पर्यटन, व्यावसायिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। एयरपोर्ट के टर्मिनल को भी बेहद भव्य तरीके से तैयार किया गया है। एक बड़ी खासियत यह भी है कि इसे मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है।
एयरपोर्ट की दीवारों पर सौंदर्गीकरण के लिए रामायण से जुड़े महत्वपूर्ण चित्रों को दर्शाया गया है। एयरपोर्ट का वास्तु और डिजाइन बहुत खास है। यह पूरी तरह से श्री राम के जीवन से प्रेरित है।
यह विभिन्न सुविधाओं से भी सुसज्जित है, जैसे एक इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, फव्वारे के साथ लैंडस्कैपिंग, एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, एक सौर ऊर्जा प्लांट समेत कई अन्य सुविधाएं है।