Noida के सबसे कम फ़ीस वाले इंग्लिश मीडियम स्कूलों की लिस्ट देखिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और अपने बच्चों के लिए कम फीस वाले इंग्लिश मीडियम स्कूल (English Medium School) खोज रहे हैं तो यह खबर खास आपके ही लिए है। आपको बता दें कि नोएडा -ग्रेटर नोएडा में प्राइवेट स्कूल (Private School) की फीस सुनकर आप हैरान हो जाएंगे, लेकिन कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जहां फीस कुछ कम है। आज इस खबर में हम आपको नोएडा के बेस्ट स्कूल के बारे में बताएंगे जहां फीस भी कम है।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR सावधान! अगले 2 महीने तक लगेगा ज़बरदस्त जाम!

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

Pic Social media

Japyee Public School

नोएडा सेक्टर 128 में स्थित जेपी पब्लिक स्कूल (Japyee Public School) आपके बच्चे के लिए एक बेहतर स्कूल हो सकता है। इस स्कूल की फीस की बात करें तो यहां पर 4000 रुपये मासिक फीस की शुरुआत है। इस स्कूल के भीतर, एक सुंदर और सौंदर्यपूर्ण रूप से डिजाइन किए गए वातावरण के रूप में बुनियादी ढांचा विशिष्ट और विशाल है।

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः नोएडा से Delhi जाने वाले सावधान..यहाँ कट रहा है 10 हज़ार का चालान!

Sri Sri Ravishankar Vidya Mandir

श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर (SSRVM) सेक्टर 48 नोएडा में है। यहां पर हर महीने 4200 रुपये फीस की शुरुआत है। इस स्कूल के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर है और उनका मानना ​​है कि केवल जानकारी ही शिक्षा नहीं है। यह चीजों को ठीक ढंग से समझने की कोशिश की जाती है। शिक्षा का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाने के साथ शिक्षा के अंतर्निहित सद्गुणों का पोषण कर सके, सच्ची बुद्धि प्रदान कर सके।

Pic Social media

Modern School

नोएडा सेक्टर 11 में स्थित मॉर्डन स्कूल जहां पर 4000 रुपये से मासिक फीस की शुरुआत होती है। अगर आप अपने बच्चे के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल सर्च कर रहे हैं तो यह सबसे नोएडा के बेहतरीन स्कूल में से एक है।

Pic Social media

Rockwood School

रॉकवुड स्कूल, सेक्टर 33 नोएडा में है। इस स्कूल की मासिक फीस 5268 रुपये है। इस स्कूल का मिशन है कि छात्रों की अनंत क्षमता का आकलन करके उनका विकास करें और उन्हें आत्मविश्वास और उत्साहपूर्वक चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करें।

Pic Social media

Marigold Public School

नोएडा सेक्टर 19 में स्थित इस स्कूल की फीस मासिक साढ़े तीन हजार से साढ़े चार हजार रुपये के बीच में है। वहीं यह स्कूल बच्चों को बेहतर वातावरण प्रदान कराता है।

Yadu Public School

यादु पब्लिक स्कूल नोएडा के 73 सेक्टर में मौजूद स्थित है। इस स्कूल की मासिक फीस 3970 रुपये से शुरु होती है। वहीं स्कूल का लक्ष्य हरियाली और ऐतिहासिक स्थानों से घिरे आदर्श वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उच्च आदर्शों और मानवता के साथ अगली पीढ़ी को लीडर के रुप में निर्माण करना है।

Pic Social media

Raghav Global School

राघव ग्लोबल स्कूल, सेक्टर 122 नोएडा में स्थित है। इस स्कूल की फीस 2333 रुपये से शुरु होती है।

Pic Social media